रतलाममध्यप्रदेश

चौथे स्तंभ की पहचान प्रिंट मीडिया से ही है- विधायक श्री गेहलोत

==================00000================

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के तत्वाधान में एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आलोट में संपन्न 

आलोट। स्वर्णकार समाज की धर्मशाला में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के तत्वाधान में एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।

समारोह केमुख्य अतिथि श्री जितेंद्र गहलोत पूर्व विधायक आलोट ले अपने उद्बोधन में कहा कि चौथे स्तंभ की पहचान प्रिंट मीडिया से ही है पत्रकार का काम लेखनी का है जिससे ही चौथा स्तंभ मजबूत है पत्रकार लीडर निष्पक्ष होते हैं आज के समय में गांव गांव तक पत्रकारिता पहुंच चुकी है वही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी बड़ा योगदान है हमारे विकास कार्य को प्रिंटर एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ही दिखाता है।

समारोह कि अध्यक्षता कर रहे श्री उपेंद्र सिंह यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में हर छोटी से छोटी एवं बड़ी घटना हमें प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग से ही मिलती है पत्रकार को हमेशा से ही ईमानदारी से कार्य करना चाहिए जिससे जनमानस में उनकी निष्पक्ष पहचान बनी रहे ।

विशेष अतिथि श्री नंदन राज जैन ने कहा कि पत्रकार जान को जोखिम में डालकर अपना कार्य करते हैं आपने नगर के पत्रकारों के हित में उनका निशुल्क बीमा करने की बात कही।

अतिथि श्री मुकेश परमार अध्यक्ष नगर परिषद ताल ने कहा कि पत्रकारों के द्वारा लिखी गई खबर से जनमानस पर गहरा प्रभाव पड़ता है आज भी प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से हमें सभी जानकारी मिल जाती है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री सुनील चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के समक्ष अनेक समस्या है लेकिन इन समस्याओं का एकजुटता से मुकाबला करना है। समारोह में मंचासीन अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालबाई शंभू लाल सुर्यवंशी भी उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत -आलोट अध्यक्ष दिनेश जांगलवा उपाध्यक्ष फिरोज शाह कपिल जांगलवा निलेश जांगलवा विनय निगम जीतु वरोला समरथ शर्मा मुर्तुजा जी वासुदेव जरवेस कमल गुप्ता आदि पत्रकारों ने किया।

समारोह को डीएस गुरूदत्ता प्रदेश अध्यक्ष केसी यादव उज्जैन मिश्री लाल सोलंकी संभागीय अध्यक्ष श्रीमती इंदु सिन्हा संभागीय अध्यक्ष महिला समिति अभिषेक जैन बंटी सांसद प्रतिनिधि नगर परिषद आलोट विक्रम सिंह आंजना भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान रतलाम महावीर सिंह तोमर गुना राधेश्याम काला जार संरक्षक राजस्थान अल्ताफ मंसूरी बदनावर राम सिंह नायक रायपुर भरत सोली रायपुर कुणाल गुप्ता जांजगीर छत्तीसगढ़ पुनम शर्मा मंदसौर आदि ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण आलोट इकाई अध्यक्ष दिनेश जांगलवा ने दिया।

पत्रकार सम्मेलन में रतलाम टिमरनी रायपुर छत्तीसगढ़ नागदा भोपाल मंदसौर उज्जैन इंदौर नीमच सीतामऊ प्रतापगढ़ वडोदरा आगर आदि स्थानों से आए पत्रकार शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन रतलाम से आए लक्ष्मण पाठक ने किया एवं आभार निलेश जांगलवा ने माना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}