जैन समाज के द्वारा पर्युषण पर्व समापन पर भगवान की रथ यात्रा निकाली गयी

सुवासरा- नगर में बुधवार को जैन समाज के द्वारा पर्युषण पर्व समापन पर भगवान की रथ यात्रा निकाली गयी। दोपहर 1 बजे जैन मंदिर से रथयात्रा प्रारम्भ हुई। बैंड बाजो के साथ भगवान रथ में विराजित नगर भ्रमण पर निकले। जैन समाज के पुरुष श्वेत वस्त्र और महिलाएं केसरिया साड़ी में भगवान के जयकारे लगाते हुए कतारबद्ध चल रहे थे। रथयात्रा के नगर भ्रमण के दौरान नगर में जगह जगह श्रद्धालुओ ने भगवान की प्रतिमा के सामने चाँवल की गहुली बनाकर नमन किया। पुराना बस स्टैंड पर कॉंग्रेस नेता राकेश पाटीदार सहित कार्यकर्ताओ ने रथयात्रा का स्वागत किया। रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन मांगलिक भवन पहुंची। जहां भगवान की आरती की गई। इस दौरान जैन मंदिर के विविध वार्षिक चढ़ावे की बोलिया लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान मंदिर में सेवाएं देने वाले श्रावक श्राविकाओं का बहुमान किया गया।कार्यक्रम का संचालन रमेश जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष समरथ लोढ़ा, सचिव पारस जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, धर्मेंद्र जैन, प्रभुलाल कोठारी,समरथ जैन सहित समाजजन मौजूद थे।