रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 7 जनवरी 2023

रतलाम में भू-माफियाओं तथा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने लगभग डेढ़  सौ करोड़ रूपए मूल्य की बेशकीमती शासकीय भूमि मुक्त कराई

रतलाम 07 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को भू-माफियाओं तथा अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासनिक अमले ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कब्जा एवं अतिक्रमण की गई करीब साढ़े 23 हेक्टेयर बेशकीमती शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। भूमि का मूल्य लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए है। कार्रवाई के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के अलावा एसडीएम श्री संजीव पांडे, डीएसपी श्री संदीप निगवाल, टीआई श्री किशोर पाटनवाला, तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया, राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित रहे।

कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी तथा ट्रैक्टर्स का उपयोग किया गया। कार्रवाई में रतलाम कस्बा तथा आसपास के सेजावता, सनावदा, गंगाखेड़ी, सुरुखेड़ी, खाचरोद रोड के समीप इत्यादि स्थानों पर कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा सेजावता में पुनाजी, देवराज, रायसिंह, संदीप धाकड़, विजय कैथवास आदि से 11 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई। इसी प्रकार सनावदा, गंगाखेड़ी, सीरुखेड़ी में 10 हेक्टेयर भूमि जमीला बी, रसीद पिता अब्दुल, सादिक पिता शरीफ खा, वाजेदा पति इरशाद, शरीफन बेवा ईदा आदि से मुक्त कराई गई। रतलाम कस्बे में लगभग ढाई  हेक्टेयर से अधिक भूमि जफर खान हामिद खा इत्यादि  से मुक्त कराई गई। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण तथा भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

=====================

सांसद श्री डामोर का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 07 जनवरी 2023/  सांसद श्री गुमानसिंह डामोर जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर 9 जनवरी को आएंगे तथा खेल चेतना मेला में सम्मिलित होकर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री डामोर का 9 जनवरी को प्रातः 6.30 बजे सर्किट हाउस पर आगमन होगा। 10.00 बजे नेहरु स्टेडियम में खेल चेतना मेला शुभारम्भ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 11.30 बजे ग्राम प्रीतमनगर में प्रीतमनगर से रेलवे स्टेशन तक 236.79 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले नवीन सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे तथा दोपहर 1.30 बजे ग्राम उमरथाना के लिए प्रस्थित होंगे।

श्री डामोर दोपहर 2.00 बजे ग्राम उमरथाना में उमरथाना से बीड होते हुए ग्राम धोलका तक 316.09 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाली नवीन सडक निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.45 बजे ग्राम उमरथाना से भाटी बडौदिया के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 4.00 बजे ग्राम भाटी बडौदिया आकर ग्राम सरवनी जागीर में भाटी बडौदिया व्हाया धतुरिया तक 349.64 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली नवीन सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे तथा सायं 5.00 बजे सरवनी जागीर से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे।

=========================

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 07 जनवरी 2023/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत 8 जनवरी को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री गेहलोत 8 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे जावरा में आयोजित वर्षीतप सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे तथा दोपहर 12.00 बजे जावरा से नागदा के लिए प्रस्थान करेंगे।

=========================

खुशियों की दास्ता –

जल जीवन मिशन ने दिव्यांग पालेश की मुसीबत दूर की

रतलाम 07 जनवरी 2023/  जिले में जल जीवन मिशन घर-घर में खुशियों की सौगात लाया है। घरो में नल से जल आने लगा है। जिले के अधिकांश गांव को जल जीवन मिशन में कवर कर लिया गया है जहां योजनाएं पूर्ण होने पर ग्रामीणजनों की जिंदगी खुशियों से भरपूर हो गई है। पानी की सबसे बड़ी समस्या थी जो हल कर दी गई है। जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम सूजापुर का दिव्यांग पालेश भगोरा अपने गांव में जल जीवन मिशन की योजना क्रियान्वयन से सबसे ज्यादा खुश है।

पालेश दोनों पैरों से दिव्यांग है, बैसाखी के सहारे चलता है। घर में अकेला रहता है, अविवाहित है। उसका कहना है कि उसके घर में अब नल से जल मिल रहा है, उसको जीवन की सबसे बडी मुसीबत से निजात मिली है। पहले उसे घर से दूरस्थ हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था। दिव्यांग होने के नाते कई तरह की परेशानी उसको बाल्टी उठाने में करना पड़ती थी। कभी किसी व्यक्ति की मदद लेता था तो कभी ट्राईसाईकिल पर घड़ा लाद कर जैसे तैसे पानी लाता था। सूजापुर गांव के अन्य कई परिवारों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, पानी की किल्लत थी। पूर्व की योजना से गांव के सीमित क्षेत्र में ही नल से जल प्राप्त हो रहा था परंतु जल जीवन मिशन के आने से गांव की तकदीर चमक गई। सभी घरों में नल से जल देने के लिए लगभग सवा करोड़ रुपए राशि की नल जल योजना तैयार की गई। करीब चार माह पूर्व गांव में नल जल योजना ने आकार ले लिया, अब गांव के हर घर में नल से जल पहुंचने लगा।

दिव्यांग पालेश की तकदीर भी चमक गई, उसके घर भी अब नल से जल आने लगा। अब वह अपने घर के आंगन में लगे नल से पानी भर लेता है। पालेश तथा अन्य ग्रामीणजन जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। उनका कहना है कि जल जीवन मिशन ने उनकी पानी की मुसीबत दूर कर दी है अब हमारे आंगन में नल है। रोजाना नल से जल आता है, परिवार खुश हैं। दिव्यांग पालेश का मोबाइल नंबर 9754551574 है।

========================

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से आएगी तेजराम के जीवन में खुशहाली

रतलाम 07 जनवरी 2023/  मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से रतलाम जिले के बड़ी संख्या में युवाओं को फायदा मिल रहा है। जिले के नामली के रहने वाले युवा तेजराम कुमावत भी अब मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर होने वाले हैं।

तेजराम को विगत दिनों मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम सेजावता आयोजित शिविर का फायदा मिलाजब मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत तेजराम को 18 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। इसका स्वीकृति पत्र शिविर में अतिथियों के हाथों से  तेजराम को मिला। तेजराम ने बताया कि वह पहले से कृषि दवाओं के विक्रय का कार्य करते हैं परंतु पूंजी नहीं होने से अपनी दुकान का विस्तार नहीं कर पा रहे थेइस कारण आमदनी अत्यंत सीमित हो रही है लेकिन अब मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने उन्हें बड़ा सहारा दे दिया है। अब उनको 18 लाख रुपए का ऋण लाभ योजना के तहत प्राप्त हुआ है।

नामली में पेस्टिसाइड की दुकान संचालित करने वाले तेजराम अब अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हैंउनकी भविष्य की चिंता मिट गई है। उनका कहना है कि अब उनके पास पूंजी होने से विस्तारित रूप में व्यापारव्यवसाय कर सकेंगेजितनी जरूरत होगी उतनी सामग्री खरीदकर ला सकेंगे। अभी तक यह होता आया है कि उनके पास ग्राहक आता है किसी पेस्टिसाइड के लिए परंतु पूंजी के अभाव में वह पेस्टीसाइड तेजराम अपने पास उपलब्ध नहीं करा पाते हैं परंतु अब ऐसा नहीं होगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने उनको बड़ा सहारा दे दिया है। अब अपनी जरूरत के अनुसार तेजराम अपनी दुकान में सामान भर सकेंगे। कोई भी ग्राहक अब खाली नहीं जाएगा। तेजराम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं। तेजराम का मोबाइल नम्बर 9074161213 है।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}