आध्यात्मनीमचमनासा

नई ननोर में श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन भगवान् कृष्ण और सुदामा मिलन पर हुए भावुक श्रोतागण

***********************”””*********”

 ईश्वर को मन की गहराई से भक्ति करने पर मनोकामना पूर्ण होती है — पंडित नरेंद्र शर्मा  

कुकड़ेश्वर (राजू पटेल) भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का शानदार वर्णन करते हुए बताया कि मित्र हमेशा निस्वार्थ हमेशा मदद करने वाला होना चाहिए ना कि दगाबाज करने वाला मित्र होने से अकेला रहना ही अच्छा है कम से कम हम पाप के भागीदारी तो नहीं बनेंगे कहते हैं गलत संगत से गलत काम होंगे इसलिए हमेशा संस्कारवान साधु संत बुद्धिजीवियों ज्ञानवान के संपर्क में रहने से जीवन सुधर जाता है उक्त बात ग्राम नई ननोर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन समापन के अवसर पर पंडित श्री नरेंद्र शर्मा ने हनुमान जी मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रोताओं के बीच कहीं  पंडित श्री शर्मा ने कहा कि सुदामा जी अत्यंत गरीब होकर भी अपने मित्र कृष्ण के पास जाकर अपनी गरीबी की पीड़ा एवं दुखों के अलावा पूरा परिवार भूख प्यास से जूझ रहे कि बात नहीं कर पा रहे थे अपनी पत्नी के कहने पर सुदामा जी अपना मित्र से मिलने गए बड़े ही मकसद के बाद सुदामा जी अपने मित्र कृष्ण से मिले वहा का दृश्य बहुत ही भावुक पूर्ण था भगवान कृष्ण अपने आंसुओं से सुदामा जी के चरण धोए और इतनी आव भगत की जिसे सुनकर सभी मित्रता देखकर आश्चर्यचकित रह गए फिर भी सुदामा जी अपने मित्र को अपनी दूरदशा के बारे में नहीं बता पाए लेकिन भगवान कृष्ण ने मन ही मन समझ लिया और सुदामा जी को उनकी इच्छा से ज्यादा धन्य धान और महल रातों-रात खड़े कर दिए वह परिवार को सभी सुविधाएं प्रधान कर दी। आपने आगे बताया कि भगवान कृष्ण को गौमाता से विशेष प्रेम था वह स्वयं गौ माता को ग्वाला बनकर उनकी सेवा करते थे गौ माता की सेवा करने से भगवान प्रसन्न रहते हैं और कृपा बरसाते हैं लेकिन आज गौ माता दर-दर भटक रही है इनका अपमान कर रहे हैं उसका परिणाम आप और हम सब देख रहे हैं कोई सुखी नहीं है जिस दिन हमारे मन में गौ सेवा के भाव और उसकी रक्षा करने लग जाएंगे उसी दिन हम सुखी हो जाएंगे गौ माता दान करने से हम कहीं पापों से मुक्त हो जाते हैं आपने बताया कि कलयुग में हर व्यक्ति की उम्र बहुत कम रह गई है फिर भी हम अपने स्वार्थ के लिए अधर्म की राह पर चल रहे हैं इस कारण हमारी आने वाली पीढ़ी राह से भटक गई है भगवान कृष्ण सुदामा माता रुक्मणी और पहरेदारों का बहुत ही शानदार श्रंगार कर कलाकारों द्वारा कृष्ण के भजनों पर शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया श्रीमद् भागवत कथा का रसपान ग्रहण किया ।

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा ने उपस्थित जनों को कहा हमारे हिंदू धर्म की पवित्र कथा का आयोजन पूरे गांव के सहयोग से हो रहा है यह एक बहुत बड़ी बात होकर आने वाली पीढ़ी के लिए सुख समृद्धि लाएगी समिति के आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने समिति के आयोजकों का स्वागत अभिनंदन किया 7 दिन से कथा श्रवण करने आए सभी श्रद्धालु नारी शक्ति सभी को आयोजकों की ओर से बधाई दी कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल सेक्टर कांग्रेस अध्यक्ष गीशा लाल जाट राजू माली पत्रकार उपस्थित अतिथियों का आयोजकों द्वारा दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया गया इसी प्रकार पत्रकार राजू माली राजू पटेल का भी शानदार सातों दिन कथा का कवरेज करने पर दुपट्टा श्रीफल से स्वागत किया गया कथा के अंतिम दिन पूर्णाहुति के पश्चात बैंड बाजे ढोल धमाकों आतिशबाजी के साथ भक्तगण झूमते हुए भागवत जी की पोती रामचंद्र जी धनगर अपने सिर पर उठा कर बग्गी में सवार पूरे ग्राम में जुलूस निकाला जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने द्वार पर श्रीमद् भागवत कथा की पोती का स्वागत पुष्पमाला से कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अंत में महा प्रसादी का वितरण किया गया ।

उक्त आयोजन में विशेष सहयोग करने वाले सालागरागम धनगर प्रकाश धनगर घनश्याम धनगर मांगीलाल खारोल दिनेश धनगर श्याम लाल पाटीदार मुकेश धनगर दिनेश नागदा कन्हैयालाल खारोल दिलकुश खारोल तुलसीराम धनगर अशोक सेन बाबूलाल धनगर इंदर सिंह खारोल कन्हैया लाल खारोल कपिल धनगर सुदामा बने मदन गुर्जर प्रहलाद गुर्जर आदि कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम वासियों का रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}