नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने किया निरीक्षण

************†********************
मंदसौर। 5 से 10 जनवरी तक मंदसौर नगर में 20 स्थानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाये जा रहे है। जिला प्रशासन व नपा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन शिविरों में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। कल शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नपाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला के साथ वार्ड नं. 1 में शिविर का निरीक्षण किया।
इसके बाद नपाध्यक्ष ने वार्ड नं. 22, 37 व 38 में भी पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया तथा उपस्थित नपा कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार, क्षेत्रीय पार्षद गरिमा भाटी, दीपक गाजवा, पार्षद भावना पमनानी भी साथ थी।