रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा सीतामऊ में 100 वाँ रक्तदान शिविर संपन्न, 35 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा सीतामऊ में 100 वाँ रक्तदान शिविर संपन्न, 35 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर में प्रथम रक्त दान कर करने वाले रक्त वीर प्रखर सागवालिया, विक्रम डिंडोर ने रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया
शिविर में सीतामऊ व्यापारी संघ अध्यक्ष पवन पोरवाल व उनकी टीम, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया,जनपद सदस्य विष्णु पाटीदार, झालावाड़ जिले के भिमनी गांव से शंकर सिंह सोधिया,संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के सदस्य राहुल बोराना,अशोक परमार निवासी ढंडेडा, पत्रकार सुरेश गुप्ता, लक्ष्यराज सिंह चौहान गोपालपुरा, सोलर पैनल दम्माखेड़ी प्लांट से पप्पू गिर आदि ने रक्त दान किया।
शिविर में रक्त वीरांगना (ए एन एम सीतामऊ) अंगूरबाला मालवीय निवासी साबाखेड़ा ने भी रक्त दान किया
शिविर में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डग, डॉ एस जी सूर्यवंशी DHO – 1 मंदसौर,सिविल हॉस्पिटल सीतामऊ BMO डॉ व्ही के सुरा,आदि एवं सभी मुख्य अतिथि को संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा भारत माता चित्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
शिविर में 159 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया बीमारी के चलते 35 युवाओं से ही रक्तदान करवाया
स्वास्थ्य शिविर में 410 से अधिक व्यक्तियों को सेवा लाभ मिला।शिविर में सिविल हॉस्पिटल सीतामऊ समस्त स्टाफ, सीतामऊ व्यापारी संघ, जनप्रतिनिधि एवं संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश के संस्थापक रक्तमित्र नागेश्वर मालवीय निवासी रानाखेड़ा, प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद कुशवाह निवासी दलावदा, जिला अध्यक्ष हितेश भाऊ निवासी सीतामऊ,जिला सचिव हरिओम पंवार निवासी रिछा बच्चा, सदस्य रामनारायण मालवीय निवासी टांकेडा, मदन पुष्पाध्याय निवासी सुवासरा, रामनिवास सेठिया निवासी अजय पूर, रामदयाल कुशवाह निवासी दलावदा, राहुल बोराना, अरविंद बोराना निवासी ढढ़ेडा आदि उपस्थित रहे।रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर रक्त कोष टीम द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश संस्थापक रक्तमित्र नागेश्वर मालवीय निवासी रानाखेड़ा द्वारा दी गई