
****”**””***********”””***********
कुकड़ेश्वर नगर सहित आसपास के 120 गांवो के बीमार मरीजों को मिलेगा इलाज
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर:- नगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से स्थाई डॉ की नियुक्ति नहीं होने से गांव सहित आसपास के लोग अस्पताल का नाम ही भूल गए थे ,एवं नगर सहित आसपास के मरीजों को इलाज के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता है एवं इलाज के अभाव में कई मरीजों की मौत हो गई व पत्रकारों द्वारा कई बार सांसद विधायक नगर परिषद के अध्यक्ष से चर्चा की गई इसका परिणाम यह रहा है कि आज कुकड़ेश्वर नगर की ही महिला चिकित्सक गरिमा चौधरी की नई नियुक्ति कुकड़ेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है जिससे कि नगर के पत्रकार व आमजन ने काफी सराहना की और कहा कि कुकड़ेश्वर नगर की बेटी कुकड़ेश्वर में ही डॉक्टर बनकर आई इससे बड़ी गर्व की बात क्या है ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार महिला चिकित्सक की कुकड़ेश्वर नगर के अस्पताल को जरूरत थी इस संबंध में डॉक्टर गरिमा चौधरी से बात करी तो उन्होंने कहा कि मेरी 8 दिन पहले ही स्थाई नियुक्ति कुकड़ेश्वर के अस्पताल में हुई हैं मे प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक एवं शाम को 5 से 6 तक मे अपनी ड्यूटी के समय अस्पताल में रहती हूं एवं मरीजों के इलाज करती हूं उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि खबर का असर हुआ अस्पताल में महिला डॉक्टर की नियुक्ति हुई। आशा है कि अब नगर एवं क्षेत्र के अधिक से अधिक मरीजों को समय पर उपचार मिलने का लाभ मिल सकेगा।