विधायक श्री सिसोदिया के प्रयास पर जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में जले अलाव, मरीजों के परिजनों के लिए हुई टेंट की व्यवस्था

=============================
मंदसौर।वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के प्रयास पर जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में जले अलाव, मरीजों के परिजनों के लिए हुई टेंट की व्यवस्था।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया को कचनारा फ्लैग निवासी श्री मनोहर आंजना ने जिला चिकित्सालय मंदसौर प्रसूति वार्ड में मरीजों को आ रही समस्या की जानकारी दी थी। इस पर विधायक श्री सिसौदिया ने मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए पर्याप्त सुविधाएं तथा इंतजाम करने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा को प्रदान किए थे।
विधायक श्री सिसोदिया के निर्देश के बाद जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड की ओर जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा अलाव जलाए गए और मरीजों के परिजनों को ठंड से बचाने हेतु टेंट शेड का निर्माण किया गया।
सुविधा से मरीजों के परिजनों को कड़ाके की सर्दी में सुविधा हो सकेगी।