विधान सभा चुनावों को देखते हुवे एसडीएमम शिवानी गर्ग ने ली अधिकारियो की बैठक

***************
सीतामऊ- मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव नवंबर में होने वाले चुनावों को लेकर विधानसभा क्षेत्र 226 सुवासरा में निर्वाचन की तैयारियां जोरों पर चल रही है दूसरी ओर देखा जाए तो 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है जिसमे मृतक और स्थायी रूप से स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम कम किये जा रहे है चुनाव आयोग ने इसकी तिथि को 31अगस्त से बड़ाकर 11सितंबर कर दी है 1 सितंबर शुक्रवार को इसी तारतम्य में सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने क्रिटिकल वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के चयन के लिए एसडीओपी निकिता सिंह तहसीलदार सीतामऊ नीलेश पटेल सुवासरा तहसीलदार हीरालाल वर्मा मोहित सिनम मास्टर ट्रेनर नारायण हरगौड़ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभांशु सिंह के साथ बैठक आयोजित की गई बैठक पश्चात सभी अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम चयन सामग्री वितरण वाहन पार्किंग प्रशिक्षण आदि स्थलो के चयन के लिए महाविद्यालय सीतामऊ आईटीआई सीतामऊ श्री राम विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया