मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में नया नवाचार

=========================
रेशम केंद्र का भवन और खुली भूमि अब जनता की मांग पर सामुदायिक भवन मांगलिक कार्य के उपयोग में होगी
कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने विधायक श्री सिसोदिया की मांग पर आदेश जारी किए
मंदसौर। लगभग 20 वर्षों से अनुपयोगी पांच कमरों और गलियारे का उपयोग रेशम केंद्र के बंद होने के कारण से नहीं हो रहा था। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालोदिया के खेरोदा में स्थित इस रेशम केंद्र का उपयोग मांगलिक कार्यों के लिए मांगलिक भवन के रूप में हो जाए। इस आशय की मांग ग्रामवासियों ने वरिष्ठ विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया से की थी, जनता की यह मांग उचित भी थी। कलेक्टर श्री गौतम सिंह को जनता का आवेदन और विधायक की अनुशंसा का पत्र प्रेषित किया गया था, जिस पर श्री गौतम सिंह ने महत्वपूर्ण निर्णय पारित करते हुए जनहित में मांगलिक कार्यों के लिए इस भवन और भूमि को ग्राम वासियों के लिए राजस्व विभाग के आवंटित कर दिया है, अब इस खुली भूमि का उपयोग सार्वजनिक कार्यों के लिए हो सकेगा।
विधायक श्री सिसोदिया के प्रयास रंग लाए तथा नए नवाचार के साथ रेशम केंद्र का भवन जो अतिक्रमण की चपेट में आ रहा था तथा भूमि पर भी धीरे-धीरे अतिक्रमण हो रहा था, अब जनता के हित में उपयोगी सिद्ध होगा। ग्राम वासियों में इस निर्णय से प्रसन्नता और हर्ष व्याप्त है। ग्रामीण जनों ने विधायक श्री सिसोदिया तथा कलेक्टर श्री गौतम सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।