मंदसौरमध्यप्रदेश

महामहिम राष्ट्रपति को जिले के स्काउट्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर 

=======================

मंदसौर। मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड मंदसौर जिले 24 सदस्यीय स्काउट गाइड दल ने 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी जो कि हर 4 वर्ष बाद होती है किंतु इस वर्ष कोरोना की वजह से 6 वर्ष बाद राजस्थान के पाली जिले में आयोजित हो रही है।

4 जनवरी की शाम को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने इस रैली का शुभारंभ किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, महामहिम राष्ट्रपति ने और मुख्यमंत्री ने स्काउट गाइड को उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें देश में अनुशासित सुनागरिक बन देश की प्रगति में उनके योगदान का आह्वान किया ।

मंदसौर जिले के दो स्काउट्स जितेंद्र विष्णु पुरी एवं बालेश्वर रतनलाल ने भी मध्यप्रदेश की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली टीम में सम्मिलित हुए ।दोनों ही स्काउट ग्रामीण क्षेत्र के थे और उज्जैन संभाग से मात्र 3 स्काउट गाइड के लिए चयन हुआ था जिसमें से दो स्काउट केवल मंदसौर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदावता के थे और उन्होंने प्रदेश में प्रतिनिधित्व कर जिले का गौरव बढ़ाया।

भारत स्काउट गाइड जिला संघ के मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी, जिला स्काउट गाइड प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका बैरागी ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट सुदीप दास,जिला अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक बड़सोलिया, रोवर्स जिला कमिश्नर एनडी वैष्णव ,ब्लॉक अध्यक्ष आशीष खिमेसरा, गाइड कमिश्नर सलमा शाह, वरिष्ठ स्काउटर गिरधारी लाल भावसार, मनीष पाटीदार, रेणुका पाटीदार, भीमसेन वाधवा, मनोहर लाल शर्मा, गोविंद सांवरा, राजेश पंड्या, हरीश नामदेव, अशोक चौहान, कमल राठौर, जिला प्रवक्ता उमर शेख, सुखदेव बोरीवाल आदि ने स्काउट्स की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिले का स्काउटस दल वरिष्ठ स्काउट टीचर एमएल गौड़ के निर्देशन में भाग ले रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}