राम के प्रति समर्पण भाव: 20 घंटे के समय में 100 किलो कलर से बनी बहुत सुंदर रंगोली

////////////////
सुवासरा। भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद उत्सव गांव गांव शहर में देखने को मिल रहा है हर कोई भगवान राम की भक्ति में रमना चाहता है। भगवान राम के धाम अयोध्या ही नहीं गांव शहरों में भी श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह और समर्पण का भाव देखने का मिल रहा है। ऐसा ही मामला सुवासरा शहर में 52 कवॉटर हनुमान मंदिर पर राम लला के स्वागत में सब और रंगोली बनाई जा रही है | घर ही नहीं शायद हर मंदिर में भी परंपरा के रंग रंगोलियों के रूप में सज रहे हे यहां पर भगवान श्री राम लला अयोध्या के सुंदर चित्र के रुप में 35×35 वर्ग फुट की रंगोली आकर्षण केंद्र बनी हुई है|
यह रंगोली एक बालक बालिका ने मिलकर बनाई है।रंगोली कलाकार पीयूष डपकारा और रानू रावत दोनो ने मिलकर रंगोली बनाई है। यह रंगोली में 100 किलो कलर का प्रयोग किया गया ।
इस रंगोली को अब तक 1000 से अधिक नागरिकों ने देखा
कलाकार पीयूष दिलीप कुमार डपकारा का कहना हे की यह ऊनकी यह पहली इतनी बड़ी रंगोली है इतनी बड़ी रंगोली की शुरुआत उन्हें अयोध्या राम भगवान से की हैं |