समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 जून 2024
===================
मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां तत्काल पूरी करें-श्री जैन
कलेक्टर एवं ए.एस.पी.ने लिया मतगणना तैयारियों का जायजा
नीमच 31 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून 2024 को होने वाली
मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां तत्काल पूरी करें। सभी संबंधित अधिकारी सौंपे गऐ
दायित्वों का समय-सीमा में निवर्हन करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
दिनेश जैन ने एएसपी श्री नवलसिह सिसोदिया के साथ शुक्रवार की शाम को नीमच में स्थापित
मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का
निरीक्षण कर, मतगणना तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम कक्ष के बाहर स्ट्रांग रूम की स्क्रीन
पर निगरानी के लिए अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित किए गए निगरानी
कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं एएसपी ने मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया
सेंटर का भी निरीक्षण कर, मीडिया कक्ष में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होने मीडिया सेंटर में इंटरनेट कनेक्शन, वाईफाई, कम्प्यूटर सेट, फोटोकॉपी एवं टीव्ही
स्क्रीन की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने कॉलेज के पीछे स्थित मीडिया, कर्मचारियों और अभिकर्ताओं के लिए
अलग-अलग वाहन पार्किंग की व्यवस्था का अवलोकन किया और पार्किंग स्थल पर साईनेज
लगाने, प्रकाश की व्यवस्था करने, अभिकर्ताओं और गणना कर्मियों के मोबाईल रखने के लिए
पीछे के गेट से प्रवेश व्दार के दाई ओर स्थापित सुविधा केंद्र पर पर्याप्त कर्मचारियों को
तैनात करने, चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था कर, पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने,
रिर्जव गणना कर्मियों के लिए बैठक की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
इस निरीक्षण दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड,
डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी जोक, श्री चंद्र सिह धार्वे, श्रीमती रश्मी
श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा,
सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-00-
असंतोषजनक परीक्षा परिणाम पर पांच शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का आदेश
नीमच 31 मई 2024, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक सुश्री किरण आंजना
द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में जिले की 5 शिक्षण संस्थाओं का परीक्षा परिणाम
शून्य/न्यून रहने पर इन संस्थाओं के प्रधानों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए
है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के अनुमोदन से वेतनवृद्ध रोकी गई है। इन संस्था
प्रधानों को अर्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात चेतावनी पत्र भी जारी किये गये थे, बावजूद इसके
इन्होने अध्यापन कार्य पर ध्यान नही दिया परिणामत: वार्षिक परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनुरूप
नही रहा। जिन 5 संस्था प्रधानों की दो–दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश 31 मई 2024 को जारी
किये गये है, इनमें विकासखण्ड जावद के 2, मनासा का एक एवं नीमच के 2 शिक्षक शामिल
है।
-00-
===================
ढ़ाबा संचालक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपी को 1-1 वर्ष का कारावास
मनासा। सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा ढ़ाबा संचालक के साथ मारपीट करने तथा ढ़ाबे में तोडफोड कर नुकसान करने वाले तीन आरोपीगण (01) फकीरचंद्र पिता अमरा पूर्बिया, आयु-86 वर्ष, (02) श्यामलाल पिता फकीरचंद्र पूर्बिया, उम्र-41 वर्ष व (03) विनोद पिता फकीरचंद्र पूर्बिया, उम्र-35 वर्ष तीनों निवासीगण-कोर्ट मोहल्ला, मनासा, जिला नीमच को धारा 427 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01-01 वर्ष के कारावास व 1000-1000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया तथा धारा 323/34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 6-6 माह के कारावास व 1000-1000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 09 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 11.10.2015 को सुबह के लगभग 10ः30 बजे ग्राम सांडिया स्थित फरियादी के ढ़ाबे की हैं। फरियादी चांदमल रावत ग्राम सांडिया रोड पर नाईट किंग के नाम से ढ़ाबे का संचालन करता हैं तथा उसका आरोपीगण से ढ़ाबे के प्लॉट की लीज का विवाद चल रहा हैं। इसी विवाद को लेकर घटना दिनांक को आरोपीगण ने फरियादी के साथ लकडी से मारपीट करते हुए चोटे पँहुचाई तथा ढाबे पर तोडफोड की गई थी। फरिवादी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना मनासा पर की, जिस पर से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा विवेचना के दौरान फरियादी का मेडिकल किये जाने के उपरांत शेष आवश्यक अनुसंधान बाद अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी व चश्मदीद साक्षीगण सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया तथा जुर्माने की कुल रकम में से 5000 रूपये फरियादी को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी पारित भी किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री विपिन मण्डलोई, एडीपीओ द्वारा की गई।
==================
खेत हांकने की बात को लेकर मारपीट करने वाले चार आरोपीगण को 3-3 माह का कारावास
मनासा। सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा खेत हांकने की बात को लेकर फरियादी के साथ मारपीट करने वाली 2 महिलाओं सहित कुल 4 आरोपीगण (1) राधाकिशन पिता रामचंद्र सुतार, उम्र-50 वर्ष, (2) पदमाबाई पति राधाकिशन सुतार, उम्र-48 वर्ष, (3) भरत पिता राधाकिशन सुतार, उम्र-29 वर्ष व (4) सीमाबाई पति पवन सुतार, उम्र-26 वर्ष, सभी निवासीगण-ग्राम भाटखेडी, तहसील मनासा, जिला नीमच को धारा 323/34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 3-3 माह के कारावास व 1000-1000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 09 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 03.10.2015 को दिन के लगभग 12ः30 बजे ग्राम भाटखेडी स्थित फरियादी के खेत की हैं। फरियादी भूपेन्द्रसिंह घटना दिनांक को टेक्टर से उसके खेत को हकवा रहा था। उसने खेत के साथ मेड की जमीन भी हकवा दी, इसी बात को लेकर आरोपीगण ने फरियादी के साथ विवाद करते हुए उसके साथ लातघुसों व फावडे के हत्थे से मारपीट कर चोटे पहुंचाई। फरिवादी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना मनासा पर की, जिस पर से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा विवेचना के दौरान फरियादी का मेडिकल किये जाने के उपरांत शेष आवश्यक अनुसंधान बाद अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी व चश्मदीद साक्षीगण सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया तथा जुर्माने की कुल रकम में से 4000 रूपये फरियादी को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी पारित भी किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री विपिन मण्डलोई, एडीपीओ द्वारा की गई।
=========
नीमच में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण-श्री जैन
मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था है-श्री सिसोदिया
मतगणना कक्षों में मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा
नीमच 31 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को शासकीय
स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां
पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था
की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मतगणना के दिन लगभग
300 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे।
यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मतगणना तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, उप जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, सहायक संचालक जनसपंर्क श्री जगदीश मालवीय एवं
पत्रकारगण, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि मतगणना स्थल पर फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है।
मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मतगणना कक्षों में किसी को भी मोबाईल
या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना
स्थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों, पत्रकारगणों और
मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्दार से ही उक्त के प्रवेश की
व्यवस्था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के एक घण्टे पूर्व उक्त सभी को मतगणना स्थल
पर उपस्थित होना है। कलेक्टर ने कहा कि सबसे पहले ईव्हीएम से मतगणना प्रांरभ होगी
और राउण्डवार परिणाम की उद्घोषणा की जाएगी। वोटर हेल्प लाईन एप्प के माध्यम से
भी आमजन, मीडियाकर्मी राउण्डवार परिणामों की अद्तन जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया ने कहा कि मतगणना स्थल पर
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 125 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात है। 4 जून को 350 सुरक्षा जवान
तैनात रहेगे। शहर में भी सुरक्षा के माकुल इंतजाम रहेगे। उन्होने कहा कि मतगणना के दिन
सिंगोली एवं मनासा की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जावेगा। कॉलेज
के सामने मेन रोड़ पर एक लेन से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
=======
नमामि गंगे अभियान के लिए जिला व जनपद स्तरीय समिति गठित
नीमच 31 मई 2024, म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व्दारा नमामि गंगे
अभियान के क्रियान्वयन 5 जून से 16 जून 2024 तक करने के निर्देश दिए गए है। अभियान
में मनरेगा से निर्मित 5 वर्षो या अधिक पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोव्दार एवं मरम्मत
कार्यो के साथ-साथ अपूर्ण कार्यो को भी पूर्ण कराने के निर्देश जारी किये गये है। जो कार्य
मनरेगा अंतर्गत अनुमत्य नहीं है, उन्हें अन्य मद जैसे 15वां वित्त आयोग(टाइड फण्ड),
5वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, डीएमएफ, पंचायत निधि, सांसद, विधायक निधि का
उपयोग कराने का उल्लेख किया गया है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा अभियान के सुचारू संचालन एवं निगरानी हेतु जिला
स्तरीय एवं जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में
कलेक्टर जिला नीमच अध्यक्ष है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच
समन्वयक है, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, उप संचालक कृषि, जिला परियोजना प्रबंधक राज्य शहरी
आजीविका मिशन, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, परियोजना अधिकारी मनरेगा, जिला
परियोजना अधिकारी वाटरशेड समिति के सदस्य नियुक्त किए गए है।
जनपद स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) अध्यक्ष है, मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जनपद पंचायत समन्वयक है, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, सहायक यंत्री मनरेगा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी
मनरेगा, ब्लॉक समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भातर मिशन, ब्लॉक समन्वयक
वाटरशेड समिति के सदस्य नियुक्त किए गए है।
उपरोक्त समिति जिला अंतर्गत ऐसी संरचनाओं का चयन करेगी, जिनका जीर्णोव्दार,
मरम्मत किया जाना आवश्यक है। कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित कराना तकनीकी
अधिकारियों का दायित्व होगा। अभियान में जिले के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक तथा
अशासकीय संस्थाओं, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के साथ सहभागिता कराना। 5 जून
को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक कार्य प्रारंभ
कराना अनिवार्य है।
-00-
अवैध खनिज परिवहन करते सात वाहन जप्त
नीमच 31 मई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती
डॉ.रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहा.खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र डावर व्दारा शुक्रवार को अवैध
परिवहन,भण्डारण, उत्खनन के विरूद्ध जावद एवं जीरन क्षेत्र मे कार्यवाही की गई है। खनिज गिट्टी
पत्थर एवं मुरूम के अवैध परिवहन में संलिप्त सात वाहन म.प्र. खनिज(अवैध खनन, परिवहन
तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्त किये गये है। जप्त वाहनों को पुलिस
थाना जावद एवं जीरन की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। जप्त
वाहनों में डम्पर आर.जे.09जी.डी.8456, एम.पी.09जेड.वाय.6136 गिट्टी एवं ट्रैक्टर फार्माटेक 31
एचपी, सोनालिका 35एचपी, आर.जे.35आर.बी.1554, न्यू हॉलेण्ड 3600, फार्माटेक 42 एच.पी.,
मुरूम शामिल है।
=========
कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
नीमच 31 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को लोकसभा
निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच
के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने
अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्ट्रांग रूम की स्क्रीन पर निगरानी के लिये स्थापित
कक्ष का भी अवलोकन किया। उन्होने उपस्थित अभ्यर्थियों और उनके अर्भिकर्ताओं से चर्चा कर
जानकारी ली।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, जावद तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा एवं अन्य
अधिकारी भी उपस्थित थे।
-00-
तहसील कार्यालय नीमच में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष स्थापित
नीमच 31 मई 2024, वर्षाकाल में बाढ़ राहत एवं अतिवृष्टि के संबंध में तहसील नीमच
मुख्यालय पर बाढ़ राहत कक्ष संयुक्त तहसील कार्यालय नीमच के कक्ष क्रमांक 02 में कायम
किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 0723-228409 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष बाढ़ अतिवृष्टि की
स्थिति के अनुसार 24 घंटे क्रियाशिल रहेगा।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिये प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश निर्वाण, राजस्व निरीक्षक तथा
सहायक श्री अक्षय शर्मा राजस्व निरीक्षक नीमच ग्रामीण को नियुक्त किया गया है।बाढ़
नियंत्रण कक्ष में सभी कर्मचारी ड्यूटी अवधि में अतिवृष्टि के दौरान उत्पन समस्या, बाढ़ संबंधी
प्राप्त आवश्यक सूचनाओं की जानकारी से तत्काल वरिष्ठ को दूरभाष पर अवगत करायेगें
तथा इस संबंध में नियंत्रण कक्ष में रखी जाने वाली पंजी में अंकित करेगे। अतिवृष्टि एवं बाढ़
की स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्टोरेट(भू-अभिलेख)/पुलिस कन्ट्रोल रूम/नगरपालिका
नीमच के कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारियों को उनकी पंजी में दर्शाये अनूसार दूरभाष पर
तत्काल सूचना देंगे। कन्ट्रोल रूम पर 42 कर्मचारियों को अलग- अलग पालियों में तैनात
किया गया है ।
-00-
नीमच में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मजदूर वर्ग ने लिया नशे का त्याग करने का संकल्प
नीमच 31 मई 2024, जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन
एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के निर्देशानुसार और एसीईओ श्री अरविंद सिंह डामोर,
डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक, रेडक्रॉस सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सब्जी मंडी चौराहे पर उपस्थित मजदूर
वर्ग को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा सभी को नशामुक्ति की शपथ
दिलाई, नशा मुक्ति से संबंधित पेम्पलेट वितरित किए, स्टीकर चिपकाऐ।
इस अवसर पर मजदूर वर्ग में बबला भाई, पिंटू भाई ग्वाला, राजू डामोर नारसिंह, बद्री लाल
पवार, आदि ने कार्यक्रम स्थल पर बीड़ी गुटका तंबाकू फेककर संकल्प लिया कि हम आज के
बाद इनका सेवन नहीं करेंगे। एसीईओ श्री अरविंदसिंह डामोर और डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी
जोक ने नशा छोड़ने वाले मजदूरों का सम्मान भी किया।
इसी तरह ट्रामा सेंटर पर श्री अरविंद सिंह डामोर, सुश्री मयूरी जोक ने जिला अस्पताल के
समस्त कर्मचारियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई एवं अस्पताल परिसर में स्टीकर
चिपकाए। कलेक्टर कार्यालय में आने वाले समस्त कर्मचारियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई
एवं सभी कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारी से स्वैच्छा से जिनके भी जेब में तंबाकू, बीड़ी, गुटखा
था, उन्हें बाहर निकाल कर फाड़कर फेंका और शपथ ली कि आज के बाद हम तंबाकू का सेवन
नहीं करेंगे।
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र गायत्री
मंदिर परिवार तथा सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के सहयोग से समस्त आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील, डॉ.निरुपमा झा, रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र के श्री सुनील
तिवारी, श्री जीवन तिवारी, श्री दिनेश सैनी, श्री देवीलाल मोर्या, श्री गुणवंत गोयल, गायत्री परिवार
से श्री प्रभुलाल धाकड, श्री गिरिराज सिह चौहान तथा सर्वहित समाज सेवा समिति से श्री नरेंद्र
सिह तोमर अभिलेश ट्रेलर आदि उपस्थित थे।
-00-
रेडक्रॉस विद्यालय में समर केंप का समापन
नीमच 31 मई 2024, कलेकटर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच के अध्यक्ष श्री दिनेश
जैन के मार्गदर्शन एवं सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना के निर्देशन में रेडक्रॉस हेमंत
मूकबधिर विद्यालय एवं छात्रावास में 5 मई से 31 मई 2024 तक समर केंप का आयोजित
किया गया। इस समर केम्प का शुक्रवार को समापन हुआ। जिसमे बालक बालिकाओं को
द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समर
कैंप के समापन में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना, डिप्टी
कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक, एपीसी विजय श्री उपस्थित थी। समर केंप में अनीशा बानो ने
नि:शुल्क सेवाए दी।
उक्त कार्यक्रम में समन्वयक रेडक्रॉस अभिलाषा वर्मा,रेडक्रॉस हेमंत मूकबधिर विद्यालय
समन्वयक भूरालाल अहीर,अधीक्षक, वॉर्डन श्रीमती खुमान कुंवर भारद्वाज एवं रेडक्रास के
विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।
-00-
आईटीआई नीमच में प्रवेश के लिए चाईस फीलिंग 10 जून तक करें
नीमच 31 मई 2024, शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी, एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन विभाग के पोर्टल (www.dsd.mp.gov.in) पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन
2024 पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध
है।
आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन किसी भी नजदीकी ऑनलाईन सहायता केन्द्र अथवा
स्वंय अपने स्तर पर कम्प्यूटर या मोबाईल से फार्म भर सकते है। आईटीआई में प्रवेश हेतु
रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्यक करें। रजिस्ट्रेशन
एवं च्वाईस फिलिंग 27 मई 2024 से 10 जून 2024 तक की जा सकेगी।
-00-