समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 04 जनवरी 2023 बुधवार

==================
मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में कोई समस्या नहीं आए यह सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में दिए निर्देश
रतलाम ।कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा रतलाम शासकीय मेडिकल कॉलेज के सुचारू संचालन तथा व्यवस्थाओ हेतु बैठकों की श्रंखला प्रारंभ की गई है। इस कड़ी की प्रथम बैठक बुधवार संध्या कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कॉलेज के सुचारू संचालन में कोई समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, एसडीएम श्री संजीव पांडे, अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री सुरेश वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी सुश्री प्रीति जैन, तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया, एमपीआरडीसी के श्री संजीव मुले तथा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं से जुड़े प्रोफ़ेसर, नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मेडिकल कॉलेज में विद्युत व्यवस्था, मरम्मत, कचरा निपटान, वार्ड स्थापना आदि जानकारी प्राप्त की। कॉलेज में नशा मुक्ति केंद्र, टीबी वार्ड, साइकियोट्रिक वार्ड की स्थापना पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्र के लिए भूमि चिन्हित कर कॉलेज को दी जाए। टीबी वार्ड अस्थाई रूप से कॉलेज में शिफ्ट होगा। जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माण के बाद दोबारा से वहां टीबी वार्ड शिफ्ट कर दिया जाएगा। कॉलेज के डीन डॉ. गुप्ता ने बताया कि कॉलेज परिसर में विभिन्न स्थानों पर सिविल वर्क किए जाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर द्वारा एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री मुले को निर्देशित किया गया कि वे कॉलेज जाकर सिविल वर्क के लिए स्पॉट देखे, कार्य योजना बनाकर काम करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निर्माण ठेकेदार को बुलाकर सिविल वर्क करवाए जाएं। इसी प्रकार विद्युत संबंधी कार्यों के निपटान हेतु विद्युत वितरण कंपनी, नगर निगम तथा ईएंडएम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कॉलेज के नोडल अधिकारी को विद्युत कार्य संधारण में तैनात कर्मियों को सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया। बताया गया कि कॉलेज के कई कार्यों में टेंडर आमंत्रित करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए कॉलेज में उपयुक्त स्टाफ नहीं है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कॉलेज के टेंडरिंग कार्य को सहयोगात्मक रूप से करवाएं।
कॉलेज परिसर में कचरा निपटान चर्चा की गई बताया गया कि लगभग 1 टन कचरा प्रतिदिन निकलता है। कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को नियमित रूप से कचरा संग्रहण वाहन भिजवाने के निर्देश दिए गए। कालेज के लिए मास्क उपलब्धता हेतु कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अलावा कोविड टेस्टिंग के लिए मैनपावर की आवश्यकता बताई गई। इस संबंध में कॉलेज के डीन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा, जिनके द्वारा स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा। कलेक्टर ने कॉलेज के अजा-जजा के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप के संबंध में भी जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
===============
शीतलहर के दृष्टिगत नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी तक अवकाश घोषित
छठी से आठवीं तक कक्षाएं प्रातः 10:30 बजे से पूर्व नहीं
रतलाम । रतलाम जिले में शीतलहर के प्रकोप एव बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों का लिए अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश 8 जनवरी तक रहेगा। आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों में लागू होगा। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए भी 8 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय में अपने पूर्व निर्धारित ड्यूटी समय अनुसार उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों में 8 जनवरी तक छठी से आठवीं तक कक्षाओं का संचालन प्रातः 10:30 बजे के पूर्व प्रारंभ नहीं किया जाएगा। हाई स्कूल तथा हाई सेकेंडरी कक्षाओं का समय यथावत रहेगा।
=================
जावरा को तीन उप तहसील कार्यालय भवन की सौगात मिली
विधायक डॉ. पांडेय के प्रयास रंग लाये
रतलाम । जावरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के विभिन्न आयामो को सिद्ध करने में निरंतर सफलता मिल रही है। राजस्व कार्यो में कठिनाई को दूर करने के लिए विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के प्रयासों से 3 करोड़ 72 लाख रु की लागत से तीन स्थानों पर उप तहसील कार्यालय भवन की स्वीकृति मिल गई है।
उल्लेखनीय हैं कि विधायक डॉ. पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र में राजस्व कार्यो को सुगमता से करने और आम जन की कठिनाई को दूर करने के लिए उप तहसील (टप्पा तहसील) कार्यालय को नियमित करने के लिए प्रयास लंबे समय से कर रहे है। डॉ. पांडेय ने इन टप्पा तहसील कार्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से मिलकर स्वीकृति के लिए आग्रह किया।साथ ही विधानसभा सत्र में इसके लिए कार्यवाही की गई।
लगातार प्रयासों के फलस्वरूप राजस्व विभाग ने लगभग तीन करोड़ 72 लाख रु की लागत से जावरा विधानसभा क्षेत्र के जावरा तहसील के ढोढर, रिंगनोद एवं पिपलोदा तहसील के कालूखेड़ा में उप तहसील(टप्पा तहसील) कार्यालय भवन निर्माण मय फर्नीचर सहित की स्वीकृति जारी कर दी है।लगभग एक करोड़ 24 लाख रु की लागत से बनाए जाने वाले प्रत्येक भवन सह कार्यालय में नायब तहसीलदार का न्यायालय कक्ष,बैठक कक्ष के अलावा कम्प्यूटर कक्ष,नागरिक सेवाएं तथा आवास भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा कार्यालय के फर्नीचर भी बनाये जायेगे।
जावरा विधानसभा क्षेत्र को तीन टप्पा तहसील भवन की सौगात मिलने पर विधायक डॉ पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए क्षेत्र वासियो को बधाई दी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान व राजस्व मंत्री श्री राजपूत के प्रति आभार व्यक्त किया है।
================9
पंचायतों के आम/उप निर्वाचन उत्तरार्ध के लिए मतदान 5 जनवरी को
रतलाम । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायतों के आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 उत्तरार्ध के लिये मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदान दल मतदान केन्द्रों में पहुँच गये हैं। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र एवं मत पेटी के द्वारा तथा सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से होंगे।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से होगी। सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को घोषित होंगे।
पंच के 61 हजार 936 पद के लिये उप निर्वाचन और 1364 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। सरपंच के 122 पद के लिये उप निर्वाचन एवं 78 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत सदस्य के 9 पद के लिये उप निर्वाचन होगा।
===============
रतलाम शहर में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को
रतलाम ।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर में भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा।
एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री संजीव पांडे ने बताया कि 5 जनवरी को सभी बीएलओ अपने संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर चुनाव पाठशाला का आयोजन और अपने मतदान केंद्र की सूची का वाचन करेंगे। वाचन के दौरान नए नाम, जोड़े गए व्यक्तियों की जानकारी, निरसित व्यक्तियों की जानकारी, जिनके नाम संशोधित किए गए हैं उनकी जानकारी से सर्व संबंधितो को अवगत कराएंगे।
===============
पंचायत उप निर्वाचन के मानदेय राशि वितरण हेतु कर्मचारी नियुक्त
रतलाम । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 उत्तरार्द्ध के मानदेय राशि वितरण हेतु 8 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं ।
जिला पेंशनर अधिकारी तथा मानदेय नोडल अधिकारी ने बताया कि नियुक्त कर्मचारियों में जिला शिक्षा केंद्र की सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती सुनीता राय, जिला पंचायत के लेखापाल श्री सचिन राणा, जिला शिक्षा केंद्र की लेखापाल श्रीमती मनीषा मेर, जनपद शिक्षा केंद्र पिपलोदा के लेखापाल श्री अतुल चावड़ा, जनपद शिक्षा केंद्र रतलाम के लेखापाल श्री त्रिभुवन पालीवाल, जिला पेंशन कार्यालय के सहायक वर्ग-3 श्री मुकेश देशमुख, संभागीय उपायुक्त वाणिज्य कर के श्री कमल बैरागी तथा श्री भगतसिंह सोलंकी शामिल है।
==================
पंचायत उप निर्वाचन 2022
मतदान दिवस पर संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा
रतलाम। पंचायत निर्वाचन वर्ष 2022 उत्तरार्द्ध के अंतर्गत मतदान दिनांक 5 जनवरी को जिले के संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी के साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उक्त दिनांक को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।
====================
उन्नत खेती की मिसाल कायम की है सिमलावदा के बिहारीलाल पाटीदार ने
रतलाम । जिले के सिमलावदा के रहने वाले बिहारीलाल पाटीदार उन्नत खेती करने वाले किसानों में अग्रणी है, वे फायदे की उन्नत खेती की मिसाल है। खेती में वे नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। बिहारीलाल ने परंपरागत फसलों के अलावा वीएनआर अमरुद, पिंक अमरूद, तरबूज, खरबूज, आदि कई नई-नई फसलों को लेते हुए बेहतरीन मुनाफा अर्जित किया है। यह उनकी मेहनत, कृषि विभाग का मार्गदर्शन और खेती की नई तकनीकों को सीखने की ललक का परिणाम है।
युवा किसान श्री बिहारी लाल पाटीदार ने उन्नत खेती की मिसाल कायम की है वे खेती में नए-नए प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। हर साल कुछ न कुछ नया करते हैं। अपनी प्रगति शीलता और नवीनता से भरे कार्यों द्वारा बिहारीलाल पाटीदार एक संपन्न कृषक बन चुके हैं। आसपास के किसानों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत हैं। यहां तक कि उनकी खेती को देखने के लिए दूर जिलों से भी किसान आते रहते हैं।
श्री बिहारीलाल पाटीदार ने बीकॉम किया है और नौकरी ढूंढने के बजाय अपने पैतृक खेती के कार्य को संभाला बिहारीलाल खेती में हमेशा नई चीजों को आगे लाते हैं और प्रयोग करने में झिझकते नहीं हैं। बिहारीलाल 6 बीघा में वीएनआर अमरूद और 7 बीघा में पिंक ताईवानी अमरूद की फसल ले रहे हैं। लाखों रुपए मात्र अमरुद बेचकर कमा चुके हैं। पॉलीहाउस में खीरा लगा रखा है हर 30 से 40 दिन में हजारों रुपए का खीरा बेच देते हैं। खेती की नई-नई तकनीकें सीखने के लिए बिहारीलाल इंटरनेट पर भी सक्रिय रहते हैं। रतलाम जिले के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत रतलामी नमकीन के साथ-साथ लहसुन भी चयनित है। बिहारीलाल ने 10 बीघा भूमि में ऊटी लहसुन लगाई है। अभी हाल ही में उनके द्वारा 60 क्विंटल लहसुन मंडी में बेची गई। इसके पूर्व बिहारीलाल स्ट्रॉबेरी एप्पल बेर भी लगा चुके हैं कट फ्लावर की खेती भी कर चुके हैं तथा अन्य फसलों में भी अग्रणी रहे हैं।
अपनी खेती से प्राप्त आय का बिहारीलाल सदुपयोग करते हुए और बेहतर खेती की ओर अग्रसर हुए हैं। अभी उन्होंने अपने खेतों में आधुनिक पाली हाउस बनवाया है जो स्वचालित तरीके से तापमान नियंत्रित करता है, यह करीब 29 लाख रुपए में निर्मित हुआ है। इसके अलावा पैकेजिंग और अन्य क्षेत्रों में भी उनके द्वारा काम किया जा रहा है।
=================
समूह से जुड़ने पर आदिवासी महिला निर्मला के घर में खुशहाली आई
रतलाम । रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड के ग्राम सालरापाडा की रहने वाली आदिवासी महिला निर्मला मईडा के घर में अब खुशहाली आ गई है। पहले घर में आर्थिक विपन्नता से सभी परेशान थे लेकिन निर्मला जब से अम्बे माता आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है, घर का आर्थिक उत्थान होने लगा है घर में खुशहाली आ रही है।
निर्मला बताती है कि घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी। कृषि भूमि में पानी की आपूर्ति कम होने के कारण फसल विक्रय से उन्हें 20 से 30 हजार रुपए ही मिल पाते थे। उनके पति को गॉव में कभी मजदूरी मिलती थी और कभी नही मिलती थी। इस कारण अपनी जीविका चलाने के लिए गॉव से बाहर भी मजदूरी करने के लिए जाना पडता था। ऐसे में घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया था। इसी दौरान आजीविका मिशन के माध्यम से गॉव में समूह बनाये जा रहे थे। निर्मला भी अम्बे माता आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुडी और समूह की बैठक मे नियमित जाने लगी, जिसमे मुझे समूह की गतिविधियो के बारे मे जानकारी मिली।
एसएचजी से जुडने के पश्चात निर्मला ने वहां से 20 हजार रुपए लिए और अपने समाज में एक नोतरा आयोजित किया जहां उन्हें अपने समुदाय से 2 लाख 20 हजार रुपए मिले। उक्त रुपए से निर्मला ने अपनी किराना दुकान खोलने के लिए घर के बुनियादी ढांचे को बढाया और अपनी सूची भर दी। प्रारम्भ में दुकान से 3000 रुपए प्रतिदिन की आय होने लगी। फिर निर्मला ने अपनी इन्वेंट्री बढाने के लिए एसएचजी से पहले का भुगतान करने के बाद 25 हजार रुपए प्राप्त किए। इससे उसे बहुत मदद मिली। अब उसके पास बेचने के लिए बहुत सी सामग्री है। निर्मला की दुकान सडक किनारे होने के कारण ग्राहकों की भीड लगी रहती है। अब उसे प्रतिदिन 6 से 7 हजार रुपए की औसत आय प्राप्त हो रही है। दोनों पति-पत्नी मिलकर दुकान संचालित करते हैं। समूह से जुडकर निर्मला के जीवन में आशारूपी किरण से अभूतपूर्व बदलाव आया। निर्मला प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को बहुत- बहुत धन्यवाद देती है।