जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन जिला नीमच का मिलन समारोह 1 सितम्बर को भादवा माता में
मीटिंग समय 11 बजे से बजे 2 बजे तक
*नीमच*
*डॉ बबलु चौधरी*
जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन जिला नीमच इकाई के जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी साथियों की बैठक एवं मिलन समारोह कार्यक्रम भादवा माता में पाटीदार धर्मशाला पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें मनासा विधायक माधव जी मारु के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी साथियों को आना अनिवार्य है बैठक पूरे जिले की है और जन स्वास्थ्य रक्षक साथियों के हित की है इसलिए अपना सारा काम छोड़कर इस बैठक में आना अनिवार्य है बैठक मे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार एवं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार वं जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा इसलिए आप सभी अपना कोई सा भी अमूल्य कार्य छोड़कर इस बैठक में सम्मिलित हो यह बैठक अभी जो पूरे जिले में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ
मुहीम चलेगी उसके लिए रखी गई है इसलिए सभी साथी जो संगठन के साथ रहना चाहते हैं वह सभी इस बैठक में अनिवार्य रूप से आए सभी का सह भोज मीटिंग पश्चात रहेगा