जिला मंदसौर सम्पादक संघ की वार्षिक साधारण सभा में सर्वानुमति से हरीश गुप्ता जिलाध्यक्ष चुनें गए

********************
पत्रकारिता एक जुनून है विधायक श्री सिसोदिया
मंदसौर। जिला मंदसौर सम्पादक संघ की वार्षिक साधारण सभा होटल रितुवन में आयोजित की गई। सभा में सर्वानुमति से ब्रेन मास्टर समाचार पत्र के संपादक श्री हरिश गुप्ता पिपलियामंडी को जिला मंदसौर सम्पादक संघ का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य श्री राजेंद्रसिंह गौतम, मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी, नेशनल मीडिया फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर अग्रवाल, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री महावीर जैन तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र धनोतिया ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मंदसौर आज तक समाचार पत्र का विमोचन –
अतिथियों ने श्री दिनेश डिया के पाक्षिक समाचार पत्र मंदसौर आज तक का विमोचन भी किया। सभा में लगभग 300 की संख्या में अंचल एवं दूर-दराज क्षेत्र से पत्रकारगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि पत्रकार कलम का धनी होता है। पत्रकारिता को पेशे के रूप में नहीं एक जुनून के रूप में लेना चाहिए। पेशा तो चिकित्सकों का वकीलों का होता है, पत्रकारिता कभी पेशा नहीं हो सकती।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य श्री राजेंद्रसिंह गौतम ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है। अच्छे पत्रकारों का समाज में आज भी सम्मान होता है। पत्रकारिता के लिए एक गाइड लाइन होना चाहिए। वर्तमान में सोशल मीडिया हावी है, लेकिन विश्वसनीय पत्रकारिता प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में ही देखने को मिलती है।
मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी ने कहा कि विक्रतियों और विसंगतियों को पत्रकार समाज के सामने रखता है, लेकिन अच्छाईयों को भी समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाना चाहिए। आपने त्रेतायुग में सुर्पणखा वाली पत्रकारिता, सतयुग में नारदमुनि वाली पत्रकारिता, महाभारत में संजय वाली पत्रकारिता का उदाहरण देते हुए पत्रकारों को समझाइश दी कि हमें किस प्रकार की पत्रकारिता करना चाहिए।
नेशनल मीडिया फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर में मंदसौर आज तक की पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरूआत हुई है यह समाचार पत्र निरंतर अपने लक्ष्य के साथ आगे बढे। जिला मंदसौर सम्पादक संघ की जितनी प्रशंसा करना चाहिए उतनी कम है। ओंकारसिंह के नेतृत्व में यह संगठन दिन दुनी रात चौगुनी उन्नति करता रहे।
वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर अग्रवाल ने कहा कि समाचार किसी की महिमा मडित करने वाला नहीं होना चाहिए। किसी व्यक्ति विशेष को महिमा मंडित करना पत्रकारिता नहीं चाटुकारिता है और हमें पत्रकारिता करना है तो मर्यादित पत्रकारिता करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र धनोतिया ने कहा कि मंदसौर जिला सम्पादक संघ आज एक वट वृक्ष की भांति दिखाई दे रहा है यह ओंकारसिंह की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि इतनी बडी संख्या में बुद्धिजीवी पत्रकारों का एक समूह यहां एकत्रित है।
युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री महावीर जैन ने कहा कि आज समाचार पत्रों में जो दबंग एवं सिंघम जैसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है ऐसे शब्दों से बचने की जरूरत है। प्रेसनोट छाप देना पत्रकारिता नहीं कहलाती है। प्रेसनोट में एडिटिंग भी होनी चाहिए। हमें खोजी पत्रकारिता भी करना चाहिए।
अतिथियों का स्वागत -जिला मंदसौर संपादक संघ के संरक्षक श्री ओंकारसिंह डाबोदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चेतनसिंह राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार श्री ओमप्रकाश बटवाल, श्री राधेश्याम बैरागी, श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया, श्री देवीलाल गुर्जर, मोहसीन कुरेशी, राजेंद्र शर्मा, गोपाल मंगोलिया, पुष्कर दहिया, प्रकाश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, भेरूलाल खजुरिया, हेमंत जैन, दिलीप कारा, पंकज जैन टकरावद, दीपक पुरोहित, गौरव मुजावदिया, मनीष पुरोहित, विरेंद्रसिंह दलौदा, दरबारसिंह कुम्हारी, लोकेंद्र फतनानी, रूपेश सोलंकी, नीलेश जैन, संतोष परसाई, विपिन चौहान, सचिन जैन, दिलीप सेठिया, पंकज परमार, अनिता भदोरिया, सरवर खान, शाहिद निजामी, पुरालाल परमार, जितेंद्रसिंह सोलंकी, विक्रम जैन, सुरेश गुप्ता, दिलीप आर्य, मुकेश आर्य, अंकित श्रीवास्तव आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री ओमप्रकाश बटवाल ने किया तथा आभार पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चेतनसिंह राजपूत ने माना।