
===============================
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ के अध्यक्षता में एक साधारण सभा का आयोजन किया गया था जिसमें फाउंडेशन का स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट का गठन किया गया।
स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के कमेटी के लिए, फाउंडेशन के प्रथम जॉ़न समिति के सह समन्वयक बबलू कुमार को डायरेक्टर एवं फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति के महासचिव डी.के. मल्लिक को ज्वाइंट डायरेक्टर के लिए चुना गया।
एक बयान में नवगठित स्पोर्ट्स कमेटी के डायरेक्टर बबलू जी ने बताया कि बाकी क्षेत्रों के साथ-साथ अब हमारा फाउंडेशन खेल के क्षेत्र में भी अपना उत्कृष्ट कार्य शुरू करेगा तथा बहुत जल्द स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के तहत बहुत से खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
नवगठित फाउंडेशन के स्पोर्ट्स कमेटी के जॉइंट डायरेक्टर डी.के. मल्लिक जी ने बताया, जैसे कि सरकार भी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है एवं करने के लिए आह्वान कर रहे हैं । इसी प्रकार इस प्रक्रिया को नजर रखते हुए फाउंडेशन द्वारा खेल विभाग को भी आगे बढ़ाया जाएगा।
फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ ने नवगठित कमेटी के डायरेक्टर एवं ज्वाइंट डायरेक्टर को शुभकामनाएं दिया तथा बताया कि वह आशा रखते हैं फाउंडेशन के खेल विभाग भी उत्कृष्ट कार्य करेगा ।
इस मीटिंग में उपस्थित थे फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति के सह समन्वयक श्री प्रीतेश तिवारी , तथा राज्यों समितियों के अध्यक्ष – महासचिव।