
===========================
बाइक पर गांजे की तस्करी करते दो को पकड़ा 1.700 किलो गांजा सहित बाईक कि जप्त
किशनगढ़ ताल (ठकुर शंभू सिंह तंवर)पुलिस ने अवैध मादक गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है पुलिस आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही गांजे की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है
आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सिंगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम आलोट रेलवे स्टेशन मार्ग पर नाकाबंदी कर रही थी इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए जो पुलिस को देखकर वापस पलटने लगे जिस पर पुलिस ने उनका पीछा कर अंजुमन कॉलोनी से पकड़ा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से काले रंग के बैग में रखा करीब 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
इसे जप्त कर पुलिस ने आरोपी सरवर पिता सुल्तान कुरेशी (25) निवासी जावरा, रुस्तम पिता सलमान कुरेशी हम्माल ,(35) निवासी जावरा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया अवैध गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक एमपी 43 – 4603 को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है
आरोपी से गांजे की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है।
आलोट पुलिस की और से की गई इस कार्रवाई में उप निरीक्षक पंकज राजपूत उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण गिरी अशोक चौहान ,राधेश्याम चौहान, राजेश पवार राजेश चौधरी अंतिम चौहान आदिल मोहम्मद का सराहनीय कार्य रहा।