भोपालमध्यप्रदेश

आचार्य शंकर प्रकटोत्सव एकात्म पर्व मंगलवार को

Acharya Shankar Manifestation Integration Festival on Tuesday

**************************

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे दीक्षांत और अलंकरण समारोह का शुभारंभ

भोपाल :

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा मंगलवार को आचार्य शंकर प्रकटोत्सव ‘एकात्म पर्व’ मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य और आचार्य महामण्डलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज की अध्यक्षता में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शाम 6 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर उपस्थित रहेंगी। इस दौरान अद्वैत वेदांत दर्शन के अजस्र सनातन प्रवाह को गति एवं ऊँचाई देने के लिए संन्यास परम्परा एवं अकादमिक जगत का सम्मान किया जायेगा। अलंकरण समारोह में प्रमुख चिन्मय मिशन कोयम्बटूर स्वामिनी विमलानन्द सरस्वती और हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ. कांशीराम को सम्मानित किया जायेगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं न्यासी सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रमुख चिन्मय मिशन कोयम्बटूर की स्वामिनी विमलानंद सरस्वती का सारस्वत उद्बोधन होगा। साथ ही अद्वैत जागरण शिविर वर्ष 2023 में सम्पन्न अद्वैत जागरण शिविरों के प्रतिभागियों का दीक्षान्त समारोह भी होगा।

उल्लेखनीय है कि ‘भारतीय सांस्कृतिक एकता के देवदूत, अद्वैत दर्शन के प्रखर प्रवक्ता और सनातन संस्कृति के पुनरुद्धारक ‘आचार्य शंकर के जीवन और दर्शन से मानवता को अनुप्राणित करने हेतु’ प्रदेश के संस्कृति विभाग के अंतर्गत आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास गठित है। न्यास द्वारा खंडवा जिले की पुनासा तहसील के अंतर्गत ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊँची बहुधातु प्रतिमा, शंकर संग्रहालय तथा आचार्य शंकर अन्तरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना की जा रही है। इस सम्पूर्ण प्रकल्प का नाम ‘एकात्म धाम’ निश्चित किया गया है। उद्देश्य ओंकारेश्वर को ‘एकात्मता का वैश्विक केंद्र’ (Global Center for Oneness) बनाया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}