भीषण ठंड में बेसहारा लोगों का सहारा बनेगा रैन बसेरा

=======================
शामगढ़। दिसंबर-जनवरी में जैसे-जैसे शीत ऋतु हेमंत से शिशिर की ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे ठंड अपना असर दिखाना शुरू हो गई है। इस बार जनवरी के शुरुआत में ही सर्द हवाओं के साथ ठंड ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दी है शामगढ़ में बाहर से आने वाले असहाय निर्धन जरूरतमंद लोगों को रात गुजारने के लिए छत की तलाश रहती हैं ऐसे में लोगों के लिए कड़कड़ाती ठंड में रात निकालना बहुत भारी पड़ता है। इसी समस्या से निजात के लिए आज बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में रैन बसेरा का शुभारंभ किया गया भारत विकास परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष विनोद काला ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण सर्दी में बाहर से आए जरूरतमंद एवं निर्धन बेसहारा लोगों को ठंड में परेशान ना होना पड़े इसलिए आज नए बस स्टैंड पर रेन बसेरा का शुभारंभ किया गया । नगर परिषद शामगढ एवं भारत विकास परिषद शामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय ओमप्रकाशजी काला(एरिया वाला) की स्मृति में जरूरतमंद गरीबों एव बेसहारा लोगो को इस भीषण सर्दी से बचने हेतु रेन बसेरा आज दिनांक 4 जनवरी 2023 कुशाभाऊ ठाकरे बस स्टैंड शामगढ़ पर किया गया नगर परिषद नगर परिषद शामगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड में कोई परेशान ना हो इसके लिए नगर परिषद हर संभव मदद करेगी रात्रि विश्राम की यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।