मंदसौरमंदसौर जिला

पी.जी. कॉलेज में सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

**************************

मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में दिनांक 3 जनवरी 2023 को विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया एवं महाविद्यालयीन प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी द्वारा नेक मूल्यांकन गतिविधि के अन्तर्गत कला, वाणिज्य एवं प्रबन्ध संकाय द्वारा सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सरिता अग्रवाल, प्रो. दशरथ आर्य ने आगन्तुक अतिथियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया । प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. अशोक अग्रवाल ने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर्स में लीडरशीप, स्टॉफ पल्यूशन मैनजमेण्ट फंक्शन व रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही मार्केटिंग मॉडल की 4 नई विधाएँ, डे-नाईट मॉडल, रूम-हीटर एवं रोल ऑफ कम्यूनिकेशन को अतिथियों के सम्मुख विस्तार से बताते हुए महाविद्यालयीन गतिविधियों व छात्र-छात्राओं की रचनाधर्मिता का उल्लेख किया।

अतिथिद्वय द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न चार्ट व मॉडल का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक चार्ट व मॉडल को प्रदर्शित करते हुए तत्सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी ने विद्यार्थी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहोनी, डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. टी.के. झाला, डॉ. एस.पी. पंवार, डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. सीमा जैन, डॉ. सन्तोष सिंह मालवीय, डॉ. रजत जैन, प्रो. शालू नलवाया, प्रो. साक्षी विजयवर्गीय, प्रो. प्रहलाद भट्ट, प्रो. सोहनलाल यादव. डॉ. के.के. टुटेजा समेत महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}