
जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद कार्यक्रम बालक -कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल ताल में संपन्न
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
नई शिक्षा नीति 2020-के अनुरूप में शिक्षकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए माह के हर दूसरे तीसरे चौथे शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01/02/2025 शनिवार को जन शिक्षा केन्द्र बालक एवं कन्या शा.उ.मा.वि.ताल के अंतर्गत कक्षा 1 व 2 पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद हुआ जिसका विषय *बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की सहभागिता*था। प्राथमिक शाला के कक्षा 1, 2 पढ़ने वाले शिक्षकों से शैक्षिक संवाद किया गया। शिक्षकों ने अपने-अपने कक्षा अनुभव साझा किये व सहजकर्ता जनशिक्षक परसराम कापड़िया,दिनेश पांचाल , मनीष हाडा एवं सह सहजकर्ता मनोहर दास बैरागी, सुजात मोहम्मद खान द्वारा शिक्षकों से संवाद किया गया। शैक्षिक संवाद के दौरान विकासखंड स्रोत समन्वयक ने उपस्थित रहकर अवलोकन किया।