नगर में हुआ भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ

****************
शामगढ़-कमल प्रजापति_🖊️
नववर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच नगर में भव्य खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन शामगढ की श्री लखदातार सेवा समिति खाटूश्याम भक्त मंडल द्वारा किया गया जिसमें इंदौर से पधारी सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूजा शर्मा, नम्रता शर्मा, एव मंदसोर के अजय पाटीदार द्वारा भजनों के प्रस्तुति दी गई साथ ही बाबा को 56 भोग प्रसादी का भोग भी लगाया गया श्री खाटूश्याम भक्त मंडल समिति नगर के सेवाभावी समिति के रूप में एक नई पहचान बना रही है रक्तदान शिविर भी समिति द्वारा कराये गए है श्री खाटूश्याम भजन संध्या में ज्योत में नील घोडे के दर्शन हुवे, नगर में बहुत जल्द बाबा श्री खाटूश्याम का मंदिर भी बनने जा रहा है आयोजन रात्री 7 बजे से रात 12 बजे तक भजन संध्या चली कड़कड़ाती ठंड के बीच भक्तजन खाटूश्याम के भजनों पर झूमते दिखाई दिए।