
बुजुर्ग महिला को सहायता करने वाला ठगी कर पैसा ले भागा
नए तरीके से अब बैंकों में हाय ग्राहक से पैसे लेकर भाग रहे हैं चोर, लोग हो जाएं सावधान
फोटो। – जैकेट पहना हुआ चोर युवक की तस्वीरसीसीडी कैमरा में कैद हुआ जींस पैंट
डेहरी (रोहतास ) :– बिहार
70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मानकी देवी को एक युवक ने सहायता के नाम पर उनसे ठगी कर 3500 ले उड़ा। सोमवार को सहायता के नाम पर ठगी का मामला सामने आया घटना के बारे में बुजुर्ग महिला मानकी देवी जो डेयरी अनुमंडल क्षेत्र के टाडवा गांव के निवासी है। वह अपने गांव से भारतीय स्टेट बैंक शाखा डेहरी में पैसा निकालने चली। जब पाली रोड से वह रिक्शा वाले से पूछ रही थी कि एसबीआई बैंक जाना है तो एक युवक ने उनसे कहा कि कहां जाना है माताजी तो उन्होंने बोला बैंक जाना है बाबू तो उसने कहा कि चलिए मैं आपको बैंक छोड़ देता हूं मुझे भी काम है उसने उस बुजुर्ग महिला को देहरी शाखा के एसबीआई बैंक में लाता है और बैंक मैनेजर के केबिन में जाकर फार्म भरता है बैंक मैनेजर पूछता है कि आप कौन हैं तो बुजुर्ग महिला कुछ नहीं बताती युवक कहता है कि मैं इनके साथ हूं उसके बाद बुजुर्ग महिला द्वारा अपने खाते में से फार्म भरकर 3500 निकाला जाता है और उसे लेकर युवक सीने पर पहुंचता है और झूला में रखे पैसे को धीरे से निकालकर और उस महिला को झूला पकड़वा कर भाग निकलता है उसके बाद महिला स्थानीय थाना पहुंचती है और वहां शिकायत करती है । इस तरह से सहायता के नाम पर बुजुर्ग के साथ ठगी कर चोर ने पैसे ले उड़ाए। वही एसबीआई शाखा प्रबंधक ने कहा कि कोई भी सीनियर सिटीजन बुजुर्ग लोग अपने साथ अपने घर के लोग को लेकर आए बाहरी लोगों को ना लाएं और ना ही किसी व्यक्ति पर विश्वास करें क्योंकि वह ठगी का शिकार हो सकते हैं अगर बैंक कार्य में बुजुर्गों को जमा निकासी में मदद चाहिए तो कर्मचारी उपलब्ध है वह सहायता करेंगे
सीसीडी कैमरा में हुआ ठगी करने वाला चोर का तस्वीर कैद:-
महिला के शिकायत के बाद बैंक प्रबंधक ने सृष्टि कैमरा को चेक किया तो उसमें महिला से ठगी करने वाले की तस्वीर और वीडियो मिला युवक ब्लू कलर का जींस और जैकेट टोपी पहना हुआ नजर आया युवक लगभग 15 से 18 वर्ष की आयु होगी
बुजुर्ग हो जाएं सावधान
अगर शहर के सीनियर सिटीजन बैंक में पैसा लेन देन करने अकेले आते हैं तो सावधान हो जाइए शहर में नए तरीके से सहायता के नाम पर ठगी किया जा रहा है आपको मदद करने के लिए आगे आए व्यक्ति जब आप पैसे निकाल लेते हैं तो वह आपसे लेकर भाग सकता है इसलिए आप जब भी बैंक आए तो अपने साथ अपने घर के किसी सदस्य को लाना ना भूलें। नहीं तो ठगी का शिकार सहायता के नाम पर हो सकते हैं