नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 30 दिसंबर 2022 शुक्रवार

====..=============000================

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वन स्टाॅप सेन्टर नीमच के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न         

      म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री सुशांत हुद्दार के आदेशानुसार एवं गरीमामयी उपस्थिति में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 30/12/2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वन स्टाॅप सेन्टर नीमच के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

शिविर में श्री विजय कुमार सोनकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित महिलाओं को घरेलु हिंसा अधिनियम में प्रदत्त उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए किस प्रकार से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वन स्टाॅप सेन्टर की सहायता के माध्यम से अपने प्रकरणों को न्यायालय में संस्थित कर सकते है। तथा वन स्टाॅप सेंटर एक ही छत के नीचे महिलाओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विधिक, चिकित्सा, परामर्ष, पुलिस आदि की व्यवस्थाएं रहती है। साथ ही पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में भी उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया।

शिविर में श्री हर्षित बिसेन जिला विधिक सहायता अधिकारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम में प्रदत्त ”घरेलू हिंसा” की परिभाषा को सरल शब्दों में बतलाते हुए बताया कि घरेलू हिंसा से तात्पर्य शारीरिक दुरूपयोग के साथ लैगिंग दुरूपयोग मौखिक और भावात्मक दुरूपयोग कारित करना भी है। साथ ही दहेज या अंन्य संपति या मूल्यावन वस्तु की मांग भी कर महिलाओं को प्रता़िड़त किया जाता है तो वह भी घरेलु हिंसा की श्रेणी में आता है।

श्रीमती दुर्गा शर्मा, प्रभारी प्रशासक वन स्टाॅप सेन्टर नीमच द्वारा वन स्टाॅप सेन्टर में दि जानी वाली विभन्न सेवाओं के बारे में संक्षेप में बतलाया।

======================

जिला चिकित्‍सालय में मिल रही है बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य एचं चिकित्‍सा सुविधाएं

शासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई है-विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं एवं संसाधन

नीमच 30 दिसंबर 2022, जिला चिकित्सालय नीमच के सिविल सर्जन डॉक्टर ए.के.मिश्रा ने बताया, कि जिला अस्पताल में गत एक वर्ष में काफी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार एवं विकास, शासन द्वारा किया गया है। डॉ.ए.के.मिश्रा ने बताया, कि जिला चिकित्सालय परिसर में 2 आक्सीजन जनरेशन प्लांट एंव एक लिक्वीड मेडिकल आक्सीजन प्लांट लगवाये गये है। पूर्व में अन्य संस्था द्वारा संचालित ब्लड बैंक था। वर्तमान में जिला चिकित्सालय स्वयं अपना ब्लड बैंक को संचालित कर रहा है।

जिला चिकित्सालय नीमच में सम्पूर्ण कायाकल्प प्लस योजना के तहत रगांई-पुताई एवं अन्य मरम्मत कार्य एंव विशेष मरम्मत कार्य छत की वाटर प्रूफिंग एंव ब्रिडींग एवं विद्युतीकरण के कार्य करवाएं गए हैं। जिला अस्पताल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा बिजली की समस्या को दूर करने हेतु 33 के.व्ही.ए.का नवीन विद्युत ग्रिड भी स्थापित किया गया है। मरीजो की सुविधा के लिए सेंट्रल पैथालॉजी लेब की सुविधा भी जिला चिकित्सालय नीमच में उपलब्ध है। जिसमें 110 प्रकार की जाँचें रोगियों को निःशुल्क प्राप्त हो रही है। मरीजो की सुविधा हेतु सी.टी.स्केन की सुविधा प्राप्त भी जिला चिकित्सालय को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिसके कारण आयुष्मान कार्डधारी को निःशुल्क एंव अन्य को बहुत ही सस्ती दर पर सी.टी.स्केन की सुविधा मिलने लगी है।

जिला चिकित्सालय नीमच में मरीजो की सुविधा के लिए डायलिसिस मशीनों की संख्या में वृद्धि कर 12 की गई है, तथा एच.आई.व्हीएवं आस्ट्रेलियन एंटीजन पॉजिटीव रोगियो की डायलिसिस के लिए एक-एक मशीन उपलब्ध हुई है। जिला चिकित्सालय में रोगियो की बढ़ती संख्या को देखते हुए, पर्ची बनाने के काउंटर को बढ़ाकर 5 किया गया, तथा एक इमरजंसी काउंटर हर समय कार्य करता है। जिसे आपातकालीन कक्ष के समीप स्थापित किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला चिकित्सालय परिसर को सी.सी.टी.वी. कैमरो से कवरेज किया गया है। इसके लिए परिसर में कुल 73 केमरे लगाये जाकर, सेंट्रल मॉनिटरिंग कक्ष द्वारा परिसर में होने वाली गतिविधियो की मानिटरिंग की जा रही है।

जिला चिकित्‍सालय नीमच में बच्चो के बेहतर ईलाज के लिए पी.आई.सी.यू.वार्ड का निर्माण किया जाकर, प्रारंभ किया जा चुका है। जिसमें 10 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है, एंव सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध है। मैटरनिटी वार्ड में सिजेरियन ओ.टी.,लेबर रूम एवं ट्राएज रूम का उन्नयन किया गया है। बच्चो के लिए 10 बिस्तरीय कोविड आई.सी.यू.को तैयार कर, क्रियाशील किया गया है। जिला चिकित्सालय में पूर्व से ओ.पी.डी.में 10 प्रतिशत एंव आई.पी.डी.8 प्रतिशत की वृद्धि होने से रोगियों में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय को प्राथमिकता देना प्रतीत होता है। इस तरह जिला चिकित्सालय नीमच में शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का काफी विस्तार किया गया है। इन सुविधाओं का लाभ जिले के मरीजों को उपलब्ध हो रहा है।

=====================

जावद के गौरव दिवस पर 2 से 4 मार्च तक वृहद स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार शिविर आयोजित किया जायेगा-मंत्री श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने की जिले में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं और व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा

नीमच 30 दिसंबर 2022, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को डाक बंगला जावद पर कोरोना संक्रमण के सम्‍भावित खतरे को ध्‍यान मे रखते हुए जिले में उपलब्‍ध स्‍वास्‍थ्‍य एवं उपचार व्‍यवस्‍थाओं और प्रबंधों की विस्‍तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद, मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, सिविल सर्जन डॉ.ए.के. मिश्रा, बीएमओं नीमच, जावद एवं मनासा तथा अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि जरूरत के हिसाब से जिले की सभी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं के लिए मानव संसाधन की आवश्‍यकता एंव दवाईओं की उपलब्‍धता का आकंलन कर, मांग के प्रस्‍ताव शासन को भिजवाएं। उन्‍होने कहा, कि जिले में नर्सिग स्‍टाफ को प्रशिक्षण की आवश्‍कता हो, तो उन्‍हे प्रशिक्षित कर दक्ष करवायें। उन्‍होने लासुर में ए.एन.एम. द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसूति करवाने के कार्य की सहारना करते हुए कहा, कि अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए पुरूस्‍कृत एवं सम्‍मानित करना चाहिए। उन्‍होने कहा,कि जरूरत होने पर अवार्ड की राशि के वे अपने स्‍वैच्‍छानुदान से प्रदान करगें।

मंत्री श्री सखलेचा ने स्‍वस्‍थ्‍य जावद की पहल के तहत स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण का दूसरा चरण पुन: शीघ्र प्रारम्‍भ करने के बीएमओं जावद को निर्देश दिए,उन्‍होने कहा, कि स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण अभियान के लिए यदि स्‍टाफ की आवश्‍यकता हो,तो वे व्‍यवस्‍था कर ले, उनके मानदेय की व्‍यवस्‍था वे करेगें।

जावद का गौरव दिवस 4 मार्च को-मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि 4 मार्च को जावद को गौरव दिवस मनाया जावेगा। इस अवसर पर जावद में 2 से 4 मार्च 2023 तक तीन दिवसीय वृहद्द स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके लिए जयपुर, इन्‍दौर, अहमदाबाद, भोपाल से प्रतिष्ठित चिकित्सा विशेषज्ञों को भी शिविर में सेवाएं देने के लिए व्‍यवस्‍था की जायेगी। उन्‍होने जिले में विभिन्‍न स्‍थानों पर दंत चिकित्‍सकों की पदस्‍थापना करने का प्रस्‍ताव भी शासन को भेजने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने निजी रेडियोलाजिस्‍ट, एंव एनेस्‍थेटिक चिकित्‍सक की सेवाएं लेने के लिए व्‍यवस्‍था करने के भी निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों को दिए।

===========================

क्षैत्र के सभी गॉवों को 15 दिवस में ओडीएएफ प्‍लस घोषित करवाये-मंत्री श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने जावद में पंचायत सचिवों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 30 दिसंबर 2022, जावद क्षैत्र के सभी गॉवों में 15 दिवस में गलियों में नाली निर्माण व सीसी रोड कार्य पूर्ण करवाकर, पंचायतों को ओडीएफ प्‍लस घोषित करवाये। स्‍वच्‍छता रथ से नियमित रूप से कचरा संग्रहण का कार्य सभी गॉवों मे हो। सभी निर्माणाधीन सेग्रीगेशन केन्‍द्रों का निर्माण कार्य भी 15 दिवस में पूर्ण करवाये। यह निर्देश प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जनपद सभाकक्ष जावद में आयोजित पंचायत सचिवों की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग व अन्‍य अधिकारी तथा पंचायत सचिव उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि वर्ष 2024 तक कोई भी आवासहीन नही बचना चाहिए। उन्होने निर्देश दिए कि आवास प्‍लस की सूची सभी पंचायत सचिव अच्‍छी तरह से उसे देख लें और यदि कोई पात्र आवासहीन सूची में शामिल होने से वंचित रह गया है,तो उसका आवेदन प्राप्‍त कर उसका नाम भी आवास प्‍लस सूची में जुडवाये।

मंत्री श्री सखलेचा ने प्रधानमंत्री आवास की प्राथमिता सूची पंचायतों में लिखने, चस्‍पा करने के निर्देश देते हुए कहा, कि यदि किसी गॉव की कनेक्टिविटी नही है,तो उन गॉवों को जोडने के लिए सुदूर सडक के प्रस्‍ताव तैयार कर भिजवायें। उन्‍होने कहा, कि सभी गॉवों में पंचायत सचिव सुनिश्चित करे, कि स्‍वच्‍छता रथ के माध्‍यम से घर-घर से कंचरा संक्रहण का कार्य नियमित रूप से हो। मंत्री श्री सखलेचा ने आगंनवाडी केन्‍द्रो के भवनों के उन्‍नयन, मरम्‍मत, स्‍कूलों में डिजीटल शिक्षा, जेईई नीट की तैयारी से संबंधित बिन्‍दुओं पर भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

बैठक के प्रारम्‍भ में मंत्री श्री सखलेचा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी की माताजी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर, सामुहिक श्रृद्धाजली अर्पित की गई।

===================

नि:शक्‍त चार दम्‍पतियों को सात लाख रूपये की प्रोत्‍साहन राशि स्‍वीकृत

नीमच 30 दिसंबर 2022, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा द्वारा नि:शक्‍त विवाह प्रोत्‍साहन योजना के अन्‍तर्गत तहसील मनासा निवासी कमलेश पिता राधेश्‍याम एवं श्रीमती पुनम पिता विष्‍णुप्रसाद को दो लाख रूपये, एवं अठाना तहसील जावद निवासी ललित पिता भेरूलाल धाकड, व श्रीमती संतोषबाई पिता मोहनलाल धाकड नीमच सिटी को एक लाख रूपये, श्री राधेश्‍याम पिता गोपालनाथ बावडी बेगू जिला चित्‍तौडगढ(राजस्‍थान) एवं श्रीमती टम्‍मा पिता बाबुलाल कालबेलिया तुर्किया तहसील सिंगाली को दो लाख रूपये, एवं श्री राहुल पिता रूपलाल धनगर निवासी हनुमंतिया तहसील नीमच एवं श्रीमती संगीताबाई पिता देवीलाल निवासी खडावदा तहसील मनासा को दो लाख रूपये की नि:शक्‍त विवाह प्रोत्‍साहन राशि स्‍वीकृत की गई है।

=====================

पीएम किसान सम्‍मान निधि के शतप्रतिशत हितग्राहियों की ईकेवायसी करवाएं- श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने जावद में राजस्‍व अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 30 दिसम्‍बर 2022, पीएम किसान सम्‍मान निधि एवं मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत सभी हितग्राहियों की ईकेवायसी का कार्य सभी पटवारी तत्‍काल पूर्ण करवाएं। मुख्‍यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत गांव में आबादी भूमि चिन्हित कर, आवासहीनों को भू अधिकार पत्र प्रदान करने के लिए आबादी भूमि घोषित करवाने के प्रस्‍ताव उचित माध्‍यम से प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जनपद सभाकक्ष जावद में राजस्‍व अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक में मुख्‍यमंत्री भू‍-अधिकार योजना एवं स्‍वामित्‍व योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ श्री अरंवदि डामोर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, राजस्‍व नि‍रीक्षक तथा सभी पटवारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के ईकेवायसी से शेष रहे किसानों की पटवारी हल्‍का वार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पटवारी, सभी हितग्राहियों को ईकेवायसी पूर्ण करवाए। उन्‍होने निर्देश दिए,कि मुख्‍यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत ऐसे सभी आवासहीनों जिनके पास वर्तमान में आवास की कोई भूमि नहीं है मकान नहीं है,ऐसे सभी आवासहीनों को चिन्हित कर,उन्‍हें आवासीय भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया जाना है।सभी पटवारी यह सुनिश्चित करें, कि उनके क्षेत्र में कोई भी आवासहीन परिवार ना रहे।यदि किसी गांव में आबादी उपलब्‍ध नहीं,तो नई आबादी घोषित करने हेतु प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करें।

कलेक्‍टर ने एसडीएम, राजस्‍व अधिकारियों और कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वे राशन दुकानों से उपभोक्‍ताओं को राशन वितरण के साथ ही वितरण पर्ची प्रदान की जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पीडीएस दुकानों का निरीक्षण समय-समय पर करते रहे और यदि कोई अनियमितताएं पाई जाती है, तो संबंधित के विरूद्ध प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जाए।

कलेक्‍टर ने की स्‍वास्‍थ्‍य तथा महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्‍य की पूर्ति जनवरी माह के अंत तक सुनिश्चित करें। सेक्‍टर सुपरवाईजर अपने क्षेत्र की सभी आंगनवाडी केंद्रों का एक सप्‍ताह में निरीक्षण कर, टेकहोम राशन वितरण की पंजी का सुव्‍यवस्‍थि‍त संधारण करवाना सुनिश्चित कर ले। आंगनवाडियों में रिकार्ड अद्यतन रूप से सं‍धारित हो, निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी निरीक्षण पंजी में निरीक्षण की टीप भी अवश्‍य दर्ज कर, अपने हस्‍ताक्षर करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने शुक्रवार को जनपद सभाकक्ष जावद में स्‍वास्‍थ्‍य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में इन विभागों व्‍दारा संचालित योजनाओं की प्रगति की सेक्‍टरवार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने सेक्‍टरवार सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों की संख्‍या की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि इन श्रेणियों के सभी बच्‍चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में अनिवार्य रूप से भर्ती करवाएं।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,सहायक कलेक्‍टर श्री सृजनवर्मा, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारव्‍दाज, बीएमओ श्री डॉ राजेश मीणा, परियोजना अधिकारी बाल विकास तथा सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर उपस्थित थे।

====================

सभी पंचायतों में शतप्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये-श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने जावद में पंचायत सचिवों को बैठक में दिए निर्देश

नीमच 30 दिसम्‍बर 2022, ग्रामीण नल जल योजनाओ से नल व्‍दारा घरों में जल आपूर्ति के कार्य का 10 जनवरी तक सत्‍यापन करवा कर, रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि पंचायत क्षैत्र में एक भी पात्र हितग्राही आयुष्‍मान कार्ड से वंचित ना रहे। एक सप्‍ताह में आयुष्‍मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जनपद सभाकक्ष जावद में पंचायत सचिवों और लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक में आयुष्‍मान भारत येाजना और ग्रामीण नल जल योजनाओं के कार्य की ग्रामवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर व अन्‍य विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी, उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने एक-एक कर ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों से चर्चा कर,आयुष्‍मान कार्ड बनाने की प्रगति व नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण होने के संबंध में जानकारी ली तथा गांव के सभी मजरों और घरों में नल व्‍दारा जल आपूर्ति होने के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। कलेक्‍टर ने सभी गॉवों को ओडीएफ प्‍लस घोषित करवाने के निर्देश भी पंचायत सचिवों को दिए।

कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने संबल-02 योजना के हितग्राहियों का एक सप्‍ताह में सत्‍यापन कार्य पूर्ण करवाने तथा नवीन आवेदन प्राप्‍त होते ही उनका पंचायत सचिव आईडी से वेरिफिकेशन करने के निर्देश सभी सचिवो को दिए। साथ ही संबल योजना के तहत पंजीयन से शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आवेदन भी करवाने के निर्देश सभी पंचायतों सचिवों को दिए। कलेक्‍टर ने स्‍पर्श पोर्टल पर दर्ज दिव्‍यांगजनों को उपकरण वितरण कार्य का भी सत्‍यापन करवाकर, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी दिव्‍यांग पात्रता अनुसार सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग के लाभ से वंचित ना रहे। उन्‍होने कहा कि सभी पंचायत सचिव ग्रामवार सूची तैयार कर लें, जिसमें ऐसे दिव्‍यांग जिन्‍हें पूर्व में उपकरण मिल गये है, ऐसे दिव्‍यांग जिन्‍हें कृत्रिम अंग एवं उपकरणों की आवश्‍यकता नहीं है, और ऐसे दिव्‍यांग जो उपकरण के लिए पात्र है, और उन्‍हें उपकरण मिलना शेष है। ऐसी सूची तैयार कर उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच को एक सप्‍ताह में जनपद के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी पंचायत सचिवों को दिए। कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री आवास, शहरी एवं ग्रामीण के छत स्‍तर तक के सभी आवासों का निर्माण कार्य एक सप्‍ताह में पूर्ण करवाने एवं सभी आवासों की जीयो टेंगिंग करवाने के निर्देश भी सभी सीएमओ एवं पंचायत सचिवों को दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}