नाहरगढ मे निकली झिलमिलाती रंगारंग आकर्षक झांकिया तथा अखाडे के द्वारा हैरतअंगेज करतब का आयोजन

///////////////////////////////////////////////////
नाहरगढ–एकादशी पर पूरे प्रदेश के साथ ही मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत नाहरगढ मे दशहरे पर्व के दुसरे दिन विशाल झांकीयो का चल समारोह नगर मे निकाला गया । नाहरगढ मे अनोखी कई वर्षो से चली आ रही है परम्परा है इसका संचालन श्री नानकिया बाग हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान मे होता आ रहा है । कम पढती परम्परा को आगे लाने के लिए नगर के दो भाई मुकेश गिरी गोस्वामी व ओम गिरी गोस्वामी के आर्थिक सहयोग से प्रत्येक झांकी बनाने वाली समिति को प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम दीया जाता है। यह प्रेरणा समाजसेवी स्वर्गीय बाबुलाल सुराणा से दोनो भाई ने लेकर इस ऐतिहासिक परम्परा को आगे बढ़ाया
है । उसी कारण से झांकीयो की संख्या कम नही हुई है तथा 15 वर्ष से प्रत्येक झांकी को सहयोग समाजसेवी ओम गिरी गोस्वामी ईनाम स्वरूप रूपए 7001/_ का सहयोग प्रदान करते है । इस वर्ष भी 10 दस झांकी, एक अखाडे एवं डीजे व ताशे आकर्षण का केन्द्र रहे । नगर मे अनेक जगह-जगह पर दानदाताओ के सहयोग से चाय ,दुध,खीर , फलीहारी,पोहे व पानी की व्यवस्था रही । आयोजन मे नगर व अंचल के महिला-पुरुष बडी संख्या मे उपस्थित हुए। सभी ने अच्छे आयोजन की सराहना की है। पुलिस थाना नाहरगढ टीआई प्रभात गौड के मार्गदर्शन मे पुलिस स्टाफ टीम व राजस्व विभाग के पटवारी एवं चौकीदार और विधुत विभाग के लाईन मेन मुस्तैद रहे । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमति प्रियंका गोस्वामी ने कहा की इस परम्परा को मिल जूल कर व परिवार मे एकजुट होकर सभी इस संस्कृति को मनाते है । वासुदेव कुटुंब की भावना के साथ झांकियो का आयोजन होता है । श्री नानकिया बाग हनुमान मंदिर समिति व समस्त ग्रामवासी एवं दानदाताओ के सहयोग से भव्य आयोजन होता आ रहा है ।