मंदसौरमध्यप्रदेश

गीता भवन में माता बहनों में मनाया फूलों द्वारा हल्दी, मेहंदी फाग

************************************,,***

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को मिले गिफ्ट

मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन में अर्द्धशताब्दी गीता जयंती के अंतर्गत महिलाओं की आयोजन समिति द्वारा फूलों द्वारा हल्दी व फाग महोत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

महिला आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती विद्या राजेश उपाध्याय ने बताया कि संरक्षक लाडकुंवर दीदी के मार्गदर्शन में महिला सदस्यों ने पीले रंग की साड़ी व वेशभूषा में सजधजकर फाग उत्सव में भाग लिया। फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया तथा भजन कीर्तन व नृत्य में भाग लिया।

हल्दी व फूलों के फाग उत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट दिये गये। प्रथम स्थान पर पूजा बैरागी रही, द्वितीय स्थान मंजू सेन ने पाया तथा तृतीय स्थान अंगूरबाला शुक्ला ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर महिला समिति की पदाधिकारी श्रीमती आशा काबरा, सुमित्रा चौधरी, उषा चौधरी, रानू विजयवर्गीय, पुष्पा गौड, प्रतिभा गुप्ता, निर्मला माली, उषा चौधरी, सोमप्रभा सिखवाल, कुन्ती वाजपयी, अयोध्या बैरागी, कैलाशी बैरागी, शशि सां़खला, कृष्णा बैरागी, वर्षा वैशंपायन, सरिता विजयवर्गीय, प्रीर्ती रोखले, तुलसी खत्री, वीणा राठौर आरती दवे, कुसुम जोशी, चन्दा विजयवर्गीय, तारा पाण्डे, अमृतबाला शुक्ला, प्रेमलता आचार्य, उमा करन्जिया, सुधा फरक्या, पुष्पा माली, प्रेमलता हलकारा, सलौनी हल्कारा, अंगुरबाला पोरवाल, आशा शर्मा, पुष्पा भाटी, कृष्णा पंवार, गीता बैरागी, सरोज, पुष्पा कायस्थ, चेतना शर्मा, जय श्री सोमानी, गीता पारीख, पुष्पा मेहता, मन्जु जाट, कान्ताबाई मारोठिया, सलौनी मारोठया, आरती प्रजापत, पुर्वाशी जैन, राधा शर्मा, मन्जु पोरवाल, अनुपमा बैरागी, राजकुमारी जैन, कौशल्या शर्मा, इन्द्रा पटनिया, हेमलता पोरवाल, गुड्डी शर्मा, अनिता सेठिया, शांतिबाई देवड़ा, किरण आर्य, बसन्ती आर्य आदि उपस्थित थी। सभी ने अधिक से अधिक बहनो को आज 31 दिसम्बर को आयोजित कलश यात्रा में आने का निमन्त्रण भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}