अपना घर बालिका गृह में बालिकाओं ने प्रधानमंत्री श्री मोदीजी की मातुश्री को अर्पित की हार्दिक श्रद्धांजलि

******************************
मन्दसौर। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य मातुश्री हीरा बा के देहावसान पर सीतामऊ फाटक स्थित अपना घर बालिका गृह में हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देन में पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक, अपना घर स्वाध्याय मंच संचालक राव विजयसिंह, अधीक्षिका सुधा पाटीदार, प्रियंका व्यास, हेमलता सोनी और समस्त बालिकाओं ने भगवत स्मरण करते हुए 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए हीरा बा की आत्मा को प्रभु शरण में लाने और मोदीजी तथा उनके परिवार को मातुश्री का वियोग जनित दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि, शिक्षण संस्थाओं में इन दिनों शीतकालीन अवकाश होने से पतंजलि योग संस्थान के योग गुरू बंशीलाल टांक द्वारा प्रातः योग का अभ्यास कराया जा रहा है।