नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 29 दिसंबर 2022 गुरुवार

=============================

मंत्री श्री सखलेचा ने किया जिला चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण 

मंत्री श्री सखलेचा द्वारा जिला अस्‍पताल में छह सौ बेडशीट के लिए राशि स्‍वीकृत 

नीमच 29 दिसंबर 2022,प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जिला चिकित्‍सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्‍ध उपचार व्‍यवस्‍थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा सिविल सर्जन व चिकित्‍सकों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल, मुख्‍य चिकित्सा एंव स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल, सिविल सर्जन डॉ.ए.के.मिश्रा, डॉ.महेन्‍द्र पाटील एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सखलेचा ने जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण दौरान ट्रामा सेंटर, कोविड आईसीयू वार्ड, कोविड कार्ड, आईसोलेशन वार्ड, शिशु आईसीयू वार्ड एवं विभिन्‍न वार्डो का निरीक्षण कर, आवश्‍यक निर्देश भी दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने विभिन्‍न वार्डो के निरीक्षण दौरान सभी बेड पर आवश्‍यकता अनुसार बेडशीट उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। उन्‍होने बेडशीट की तत्‍काल व्‍यवस्‍था के लिए 600 बेडशीट खरीदने के लिए स्‍वैच्‍छानुदान से राशि प्रदान करने की सहमति प्रदान की। मंत्री श्री सखलेचा ने वार्डो में पर्याप्‍त साफ-सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने तथा कोविड स्‍टोररूम में उपलब्‍ध सभी आक्‍सीजन कंसट्रेंटर को चालू कर, उनकी जांच करने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। मंत्री श्री सखलेचा ने कोविड आईसीयू वार्ड में पाईप लाईन से ऑक्‍सीजन की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली। उन्‍होने जिला चिकित्‍सालय में स्‍थापित दोनों आक्‍सीजन प्‍लांट को प्रतिदिन एक-एक घन्‍टा चालू कर, उसका परीक्षण करवाने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए।

मंत्री श्री सखलेचा ने जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण के बाद मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में चर्चा कर, जिले में उपलब्‍ध स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं, चिकित्‍सक एवं पैरामेडिकल स्‍टॉफ की पद पूर्ति तथा उपलब्‍ध उपचार सुविधाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी ली। मंत्री श्री सखलेचा ने जिला चिकित्‍सालय नीमच के सुव्‍यवस्थित विकास एवं विस्‍तार के लिए सम्‍पूर्ण जिला चिकित्‍सालय परिसर का मॉस्‍टर प्‍लान तैयार कर, उसका क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि वर्ष 2003 से अब तक जिला चिकित्‍सालय नीमच एंव जिले के विभिन्‍न स्‍थानों पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का काफी विकास एंव विस्‍तार हुआ है। चिकित्‍सकों के पदों की पूर्ति हुई है और पैरामेडिकल स्‍टॉफ की संख्‍या में भी काफी बढोतरी हुई है। इस मौके पर श्री संतोष चौपडा, श्री सचिन गोखरू व अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण एवं चिकित्‍सक उपस्थित थे।

=====================

दो पीडित परिवारों को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 29 दिसम्‍बर 2022, एसडीएम जावद सुश्री शिवानी गर्ग द्वारा दो पीडित परिवारों को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग-6/4 के अन्‍तर्गत आठ लाख रूपये के आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। नागथून निवासी काना पिता मांगू भील की तलाई में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस बहन शायरीबाई पिता मांगू भील को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

इसी तरह रामपुरिया निवासी ओमप्रकाश पिता शंकरलाल भील की कुएं में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक ओमप्रकाश के वारिस शंकरलाल पिता सीताराम भील को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

=================

मंत्री श्री सखलेचा ने जिला चिकित्‍सालय में उपचारत रतनगढ की महिला मरीज की कुशलशेम पूछी

नीमच 29 दिसंबर 2022,प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जिला चिकित्‍सालय नीमच में पहुचंकर रतनगढ निवासी एक महिला मरीज की कुशलशेम पूछी और उसके नि:शुल्‍क उपचार का जायजा लिया। मंत्री श्री सखलेचा ने महिला के परिजनों से चर्चा कर, स्‍वास्‍थ्‍य में उपचार से हो रहे, लाभ व नि:शुल्‍क दवाई प्राप्‍त होने के संबंध में जानकारी ली तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिए, कि महिला गीताबाई को नि:शुल्‍क उपचार सुविधा मुहैया कराई जाए।

ज्ञातव्‍य हो, कि ग‍त दिवस रतनगढ में घाट सेक्‍शन पर सडक निर्माण में लगे, डम्‍पर से अचानक पत्‍थर गिर जाने से रतनगढ निवासी महिला गीताबाई घायल हो गई थी और उसे त्‍वरित उपचार के लिए जिला चिकित्‍सालय नीमच में भर्ती करवाया गया था।

================

कलेक्‍टर ने किया जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण

नीमच 29 दिसंबर 2022, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट नीमच स्थित जिला आबकारी कार्यालय नीमच का निरीक्षण किया और आबकारी से शासन को जिले मे प्राप्‍त राजस्‍व, आबकारी दुकानों की संख्‍या, लायसेंसियों की संख्‍या, भांग घोटा एंव भांग दुकानों की संख्‍या, उनसे प्राप्‍त राजस्‍व आदि की जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। लंबित ऑडिट कंण्डिकाओं की जानकारी ली और उनका निराकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कार्यालय की आवक-जावक पंजी, उपस्थिति पंजी, केशबुक, बिल रजिस्‍टर, आदि का अवलोकन भी किया तथा जिला आबकारी अधिकारी को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्‍यास एंव कर्मचारी उपस्थित थे।

=====================

रेडक्रॉस नीमच द्वारा मानसिक विद्यालय प्रारम्‍भ

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने किया विद्यालय का शुभारम्‍भ

नीमच 29 दिसंबर 2022, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच द्वारा रेडक्रॉस कार्यालय परिसर नीमच में विशेष आवश्‍यकता वाले मानिसक दिव्‍यांग बच्‍चों के विद्यालय का शुभारम गुरूवार को एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री आंकाक्षा करोठिया ने मॉ-सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर किया ।

मानसिंक दिव्‍यांग बच्‍चों के अभिभावकों से चर्चा करते हुए एडीएम सुश्री नेहा मीना ने कहा, कि मानसिक विद्यालय अब नियमित रूप से संचालित होगा और नियमित रूप से कक्षाएं संचालित होगी। अभिभावक बच्‍चों को नियमित रूप से स्‍कूल भेजे। विशेष देखभाल से बच्‍चों का मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा होगा जायेगा और वे सामान्‍य बच्‍चों की तरह ही पढाई-लिखाई कर सकेगें। विद्यालय के शुभारम्‍भ अवसर पर प्रतिक स्‍वरूप बच्चों की अध्‍यापन कक्षा भी शुरू हुई। जिसमें बच्‍चों को खेल-खेल में शिक्षा के माध्‍यम से अध्‍यापन करवाया गया। शुरूआत में दर्ज 30 बच्‍चों की कक्षाएं इस विद्यालय में संचालित होगी।

==================

श्रम विभाग के दल ने एक कुमार श्रमिक को कराया मुक्‍त

नीमच 29 दिसम्‍बर 2022, श्रम निरीक्षक श्री सज्जनसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक नीमच श्री सिद्धीक खान, चाईल्ड लाईन सदस्‍य सुश्री आशा पाटीदार द्वारा गुरूवार को झुलेलाल शूज वियर व नजदीक ही चाय की होटल विरपार्क रोड कमल चौक नीमच में बाल श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत आकस्मिक निरीक्षण किया गया और झुलेलाल शूज वियर संस्थान से एक कुमार श्रमिक विमुक्त कराया गया है।

============

दो डोड़ाचूरा तस्करों को 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्री अरविन्द दरिया, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) नीमच के द्वारा चार बैग में कुल 40 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोड़ाचूरा की तस्करी करने वाले दो आरोपीगण (1) आकाश पिता कमलकिशोर, उम्र-25 वर्ष, निवासी-तारागंज समाधिया कॉलोनी, डी-ब्लॉक, थाना जनकगंज, जिला-ग्वालियर एवं (2) लक्ष्मण पिता प्रेमनारायण शिवहरे, उम्र-28 वर्ष, निवासी-माधवगंज, जिला-ग्वालियर को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/15(बी) के अंतर्गत 03-03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 30,000-30,000रू. जुर्माने से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले लोक अभियोजक श्री चंचल बाहेती द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 5 वर्ष पूर्व दिनांक 25.10.2017 की होकर थाना नीमच केंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रोड़वज बस स्टैण्ड की हैं। थाना नीमच केंट में पदस्थ एस.आई. आर. के. व्यास ने मुखबीर सूचना के आधार पर शाम के लगभग 6-7 बजे रोड़वेज बस स्टैण्ड, नीमच पर घेराबंदी कर कुल चार आरोपीयों से कब्जे के 8 बैगो में कुल 70 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जप्त किया गया। चार आरोपीयों में से दो बाल अपचारी थे एवं दो आरोपी आकाश व लक्ष्मण के कब्जे से कुल चार बैगो में 40 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर व आरोपीगण को गिरफ्तार कर पुलिस थाना नीमच केंट में अपराध क्रमांक 510/2017, धारा 8/15(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई तथा शेष आवश्यक विवेचना उपरांत अभियोग पत्र विशेष न्यायालय, नीमच में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुए उन्हें कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक श्री चंचल बाहेती द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}