दलौदामंदसौर जिला
दलौदा मंडी में किसानों को करना पड़ रहा हम्माली का काम
*********%%%%%%%%%%*%%%%
बापुलाल डांगी
मंदसौर जिले की दलौदा कृषि उपज मंडी में किसानों से करवाया जा रहा हम्माली का काम कही ठेला गाड़ी को धक्का लगवाया जा रहा तो कहीं बोरी उठवा रहे क्या यही दिन देखने थे किसानों को, एक किसान जो घर से साफ स्वच्छ कपड़े पहन कर मंडी आता है और शाम को मंडी से घर हम्माल जैसा होकर लौटता है फिर हम्मली के 7 रुपए प्रति बोरी के किस बात के काटे जा रहे किसानों से। आखिर कब आएंगे अच्छे दिन, क्या मंडी प्रशाशन का ध्यान इस ओर नहीं है या फिर किसानों के साथ अत्याचार है। और तो और मंडी की नालियो की हालत भी काफ़ी ख़राब है।