नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 फरवरी 2025 शनिवार

////////////////////

राजस्‍व महाअभियान के क्रियान्‍वयन में नीमच जिला प्रदेश में अव्‍वल

कलेक्‍टर ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

नीमच 31 जनवरी 2025, राजस्‍व महाअभियान के क्रियान्‍वयन में नीमच जिला प्रदेश में पहले स्‍थान पर रहा है। सभी राजस्‍व अधिकारियों ने राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य किया है। राजस्‍व महाअभियान के सभी पैरामीटर्स पर निरंतर कार्य किया जाकर, राजस्‍व प्रकरणों का तत्‍परातापूर्वक निराकरण निरंतर जारी रहेगा। यह जानकारी कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा एवं निर्माण विभागों द्वारा संचालित कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में एडीएम श्रीमती गामड ने दी। बैठक में एसडीएम जावद सुश्री प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे सहित सभी निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौलर पम्‍प स्‍थापित करवाए:- श्री चंद्रा

बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मध्‍यप्रदेश प.क्षे.वि.वि.कं.के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए, कि वे ऐसे किसान जिनके खेतों में विद्युत लाईन नहीं है और ऐसे किसान जो अस्‍थाई विद्युत कनेक्‍शन लेकर विद्युत पम्‍प से सिंचाई कर रहे है, उनकी जानकारी संकलित कर, उन्‍हें पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौलर पम्‍प स्‍थापित करने हेतु प्रेरित करें और सौलर पम्‍प लगवाए।

जिले में 3 से 8 फरवरी तक आयुष्‍मान भारत योजना, टीकाकरण, कुपोषण निवारण, कुष्‍ठ नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी पंचायतों के नोडल जिला अधिकारी 3 से 8 फरवरी 2025 तक संबंधित गांवों का भ्रमण कर, आयुष्‍मान भारत योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, कुपोषण निवारण के लिए सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हाकंन तथा कुष्‍ठ नियंत्रण के लिए हितग्राहियों का चयन कर उन्‍हे लाभांवित करवाएं।

बैठक में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच बायपास का सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्‍टर ने भूअर्जन के प्रस्‍ताव बनाकर एसडीएम को प्रस्‍तुत करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को दिए। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री ने बताया कि अठाना बायपास निर्माण का कार्य एक सप्‍ताह में पूर्ण हो जाएगा। जिले में 73 सड़क निर्माण कार्यो में से 24 सड़कों का काम पूरा हो गया है। 19 सड़कों का कार्य 2 माह में पूरा हो जाएगा। 7 सड़कों के निर्माण के लिए वन अनुमति अपेक्षित है और 2 अन्‍य स्‍वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।

म.प्र.सड़क विकास निगम की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच, मनासा, रामपुरा, झालावाड़ तक 145 कि.मी.फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 2566 करोड़ की राशि स्‍वीकृति का प्रस्‍ताव शासन को भेजा गया है। नीमच सिंगोली फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के लिए निर्माण एजेंसी तय हो गई है। अनुबंध कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सेतु निगम द्वारा पालसोड़ा ब्रिज निर्माण का कार्य 65 प्रतिशत से अधिक हो गया है, अक्‍टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा में बताया गया, कि अब तक 617 कि.मी. रोड़ रेस्‍टोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 695 कि.मी.शेष रेस्‍टोरेशन कार्य भी तेजी से जारी है। गांधी सागर जल प्रदाय योजना से जल आपूर्ति की टेस्टिंग मार्च में प्रारंभ कर दी जाएगी। अमृत 2 योजना के तहत नीमच में स्‍टेडियम निर्माण का कार्य एवं संजीवनी नाले का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्‍टर द्वारा सभी निर्माण विभागों को स्‍वीकृत कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।

==========

जिला स्‍तरीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 31 जनवरी 2025, उद्यान विभाग द्वारा राज्य पोषित योजना के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार ने कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचोरी, उप संचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी, डॉ.पी.एस.नरूका, श्री सत्येन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कृषकों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

इस मौके पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने किसानों को उद्यानिकी विभाग की फल क्षेत्र विस्‍तारए सब्‍जी क्षेत्र विस्‍तार, मसाला क्षेत्र विस्‍तार आदि योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने एवं उन्‍नत तकनीकी से आत्‍मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उप संचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी ने उपस्थित अतिथियों एवं कृषकों का स्वागत किया और विभागीय अनुदान योजनाओं की जानकारी दी।

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख, डॉ.सी.पी.पचोरी ने कृषकों को फल क्षेत्र विस्‍तार, सब्‍जी क्षेत्र विस्‍तार एवं मसाला क्षेत्र विस्‍तार को बढाने हेतु प्रोत्‍साहित किया। साथ ही मृदा परीक्षण, जैविक/प्राकृतिक खेती एवं फसल चक्र, जैविक विधियों से कीट एवं रोग प्रबंधन के बारे में बताया। कृषि वैज्ञानिक डॉ.पी.एस.नरूका ने कृषकों उद्यानिकी फसलों की मार्केटिंग एवं गुणवत्‍ता नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। डॉ.गर्विता रूनवाल ने बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं दुधारू पशुओं पर केसीसी तथा कृत्रिम गर्भाधान योजनाओं की जानकारी दी। एल.डी.एम. श्री सत्येन्द्र शर्मा ने बैंक ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई। जिला रिसोर्स पर्सन श्री सुभाषचन्द्र शर्मा ने पीएम.एफएमई योजना के तहत डीपीआर तैयार करने एवं बैंक ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषकगण श्री भागीरथ नागदा (ग्राम बासनिया) श्री घनश्याम रावत (ग्राम रातीतलाई) श्री राधेश्याम मेघवाल (ग्राम खेमपुरा) उपस्थित थे। इस मौके पर किसानों को अन्‍य कृषकों के यहॉ भ्रमण कराया तथा उन्‍नतशील खेती के अनुभवों को कृषकों के साथ साझा किया। कार्यक्रम के समापन पर श्री विदेश वसुनिया ने आभार व्‍यक्‍त किया।

=====================

श्री संजीव साहू को नीमच, सुश्री प्रीती संघवी को जावद एसडीएम का दायित्‍व

कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों के मध्‍य किया नये सिरे से कार्यविभाजन

नीमच 31 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले में पदस्‍थ डिप्‍टी कलेक्‍टरों, राजस्‍व अधिकारियों के मध्‍य प्रशासकीय कार्यसुविधा की दृष्टि से नये सिरे से कार्यविभाजन किया गया है। जावद के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी का दायित्‍व संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रीती संघवी को एवं नीमच के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी नीमच का दायित्‍व डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू को सौंपा गया है। संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े को भू-अभिलेख की प्रभारी अधिकारी सहित कलेक्‍टोरेट की विभिन्‍न शाखाओं की प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्‍थानीय निर्वाचन एवं भारत निर्वाचन सहित कलेक्‍टोरेट की स्‍थापना शाखा, न्‍यायालयीन प्रकरण, संपत्तिवाद, वित्‍त समस्‍त आयोग एवं शिकायत, जनसुनवाई एवं भूअर्जन शाखा की प्रभारी अधिकारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को विधानसभा नोडल अधिकारी, मंत्रीगण शाखा, लोकसेवा गारंटी, सीएम हेल्‍पलाईन, सीएम सीएस, सामान्‍य शिकायत, एससी-1 शाखा, अभिलेखागार, रेडक्रास का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे को परियोजना अधिकारी शहरी विकास, राहत एवं पुर्नवास, बंगला बगीचा प्रकोष्‍ठ, जिला नाजिर, एससी-2, ब्रिस्‍क, क्रिस्‍क लायब्रेरी एवं आदि शाखाओं का प्रभारी अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।

==========

10 फरवरी तक बंद रहेगा पोर्टल

नीमच 31 जनवरी 2025, समग्र पोर्टल को 2.0 में अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे 5 से 10 फरवरी 2025 तक समग्र पोर्टल बंद रहेगा। लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक ने बताया कि एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस समग्र पोर्टल, एसपीआर, बीपीएल पोर्टल और बेव सर्विसेज फॉर एपीआई को शीघ्र ही नये सर्वर इंफा पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया की जानी है, इसलिए नए सर्वर इंफ्रा पर माइग्रेट करने से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होकर समग्र एप्लीकेशन के माध्यम से बेहतर सेवाएँ प्रदान की जा सकेंगी। अपडेशन कार्य हेतु 31 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक रात्री तक https:/mpedistrict.gov.in पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस को पूर्णतः बंद रहेंगे।

=============

सी.टी.सी. में दीक्षांत परेड़ सह शपथ ग्रहण समारोह 3 फरवरी को

नीमच 31 जनवरी 2025, सी.टी.सी. के.रि.पु.ब.नीमच के उप प्राचार्य ने बताया, कि 3 फरवरी 2025 को प्रात: 9 बजे सीधे नियुक्‍त अधिनस्‍थ अधिकारियों का दीक्षांत सह शपथ ग्रहण समारोह सी.टी.सी. नीमच के परेड़ ग्राउंड में तथा रैंक सेरेमनी एडम ब्‍लॉक सी.टी.सी. के लॉन में आयोजित किया जा रहा हैं। समारोह में मुख्‍य अतिथि श्री संदीप दत्‍ता, महानिरीक्षक सह प्राचार्य, सी.टी.सी.के.रि.पु.ब. नीमच, अन्‍य अधिकारीगण एवं गणमान्‍य नागरिक शामिल हो रहे हैं।

===========

नीमच में मेगा प्‍लेसमेंट ड्राईव 4 व 5 फरवरी को

नीमच 31 जनवरी 2025, जिला रोजगार कार्यालय मॉडल करियर सेंटर नीमच द्वारा 4 व 5 फरवरी 2025 को शासकीय आईटीआई डूंगलावदा नीमच में मेगा प्‍लेसमेंट ड्राईव प्रात:10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया, कि 4 फरवरी को डूंगलावदा में जीएसएस आईएफएमएस प्रा.लि.(एल एण्‍ड टी) द्वारा 18 से 35 साल के 5वीं उत्‍तीर्ण या इससे अधिक शैक्षणिक योग्‍यता वाले उम्‍मीदवारों के स्‍कील्‍ड एवं अस्‍कील्‍ड शटरिंग आपरेटर, फिटर, कांक्रीट मेसन, हेल्‍पर के चयन के लिए साक्षात्‍कार लिया जावेगा। यह प्‍लेसमेंट ड्राईव केवल पुरूष उम्‍मीदवारों के लिए है। इच्‍छुक अपने साथ बायोडाटा दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्‍यता के प्रमाण पत्र आईडी प्रुफ के साथ साक्षात्‍कार में उपस्थित हो सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी के लिए मो.न.9789811894, मो.न.7418444155 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

इसी तरह एमआरएफ लिमिटेड द्वारा स्‍नातक उर्त्‍तीण अभ्‍यर्थियों के लिए 5 फरवरी को आईटीआई डूंगलावदा में प्‍लेसमेंट ड्राईव साक्षात्‍कार आयोजित किया जा रहा हैं। इसमें 18 से 25 साल के डिप्‍लोमा, इंजिनियरिंग, बीए, बीटेक, बीकाम, बीएससी एवं फ्रेस स्‍नातक केवल पुरूष अभ्‍यर्थी भाग ले सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी के लिए मो.न. 7016909283 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

=================

कलेक्‍टर ने की तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्‍थापना

नीमच 31 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्‍थापना आदेश जारी किए गये हैं।

तहसीलदार सिंगोली श्री राजेश सोनी को तहसील रामपुरा पदस्‍थ किया हैं। प्रभारी तहसीलदार संलग्‍न भू-अभिलेख कार्यालय नीमच श्री यशपाल मुजाल्‍दा को तहसीलदार जीरन, नायब तहसीलदार मनासा श्री बालकृष्‍ण मकवाना को प्रभारी तहसीलदार सिंगोली, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम को प्रभारी तहसीलदार मनासा एवं नायब तहसीलदार व प्रभारी तहसीलदार जीरन को श्री नवीन गर्ग को प्रभारी अपर तहसीलदार जावद, पदस्‍थ किया गया हैं। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}