सरकार ने हमेशा चहुमुखी विकास किया – मंत्री श्री डंग
**************************
मंत्री श्री डंग ने किया लदुना क्षेत्र के गांवों का भ्रमण
सीतामऊ/ मंदसौर ।नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कोचरिया खेड़ी, लदुना, राजनगर, ईशाकपुर, पतलासी कला, नकेड़िया, सरग सेदरा, शेरगढ़, झांगरिया, गोकुलपुरा, करणपुरा, मानपुरा एवं सगौर गाँवो का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान मंत्री श्री डंग ने कहा कि सरकार ने हमेशा चहुमुखी विकास की अवधारणा के साथ काम किया है। प्रदेश में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। विकास को साकार रूप प्रदान किया है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया गया। अभी भी सड़कें बन रही है। 16 अरब 62 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के माध्यम से हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। यह एक असंभव कार्य था। जिसको सरकार ने संभव करके दिखाया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से हर एक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया गया। सरकार का सपना था और इस सपने को सरकार ने पूर्ण करके दिखाया। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उन्नति हासिल की है। यहां तक कि अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होने लगी है। इस दौरान मंत्री श्री डंग ने आम नागरिकों से भेट की तथा उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन भी प्रदान किया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा, जितेंद्र बामनिया, सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, जितेंद्र बामनिया राधेश्याम पाथर, गजेन्द्र सिंह राठौर छोटू, पुराणदास बैरागी, सरपंच डॉ नारायण सिंह भाटी पूर्व मंडल महामंत्री लालसिंह देवड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील बड़ोदिया, अंकित पटवा, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।