औरंगाबादबिहारसम्मान

एनटीपीसी और एनपीजीसी के कोल हैंडलिंग प्लांट के सब इंजीनियर का किया गया विदाई समारोह का आयोजन l

नबीनगर :–एनटीपीसी और एनपीजीसी के कोल हैंडलिंग प्लांट के सब इंजीनियर का किया गया विदाई समारोह का आयोजन।

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता 

 

 

औरंगाबद जिले के नबीनगर प्रखंड के अंकोरहा में स्थापित एनटीपीसी और एनपीजीसी के कोल हैंडलिंग प्लांट के सब इंजीनियर महेन्द्र सिंह रावत के बिदाई समारोह का एक कार्यक्रम मंगलवार को प्लांट के कर्मियों और सहयोगियों द्वारा आयोजन किया गया जिसमे उन्हे शॉल,बुके और देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया गया। रावत इकतीस दिसंबर को अवकाश प्राप्त कर रहे है।

 

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक एके त्रिपाठी,जेपी राय,हरिओम राणा, अरुण कुमार निराला, अभियंता अभय कुमार,निशांत कुमार, सहायक अभियंता राहुल कुमार ,( बेढ़नी,देव) ,कुणाल सिंह (शिवनपुर),रवि सिंघानिया,रंजन(माधे),यश कुमार(पटना),चंदन पासवान(गया),रवि कुमार(कुड़वा) एवं विजेंद्र प्रताप(कानपुर) उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}