त्योहारों में कोई ना हो विघ्न, टीआई गोरे ने कर रखी थी, किलाबंदी

——————————————-
उम्र के पड़ाव में भी जोश का जज्बा कायम—
🔥संस्कार दर्शन..💫
गरोठ -दीपोत्सव पर्व मनाने को लेकर पूरा देश तैयारी में लगा हुआ था, सभी अपने परिवारजनों के साथ हंसी खुशी के वातावरण में इस महापर्व को* *मनाने की तैयारी में जुटे हुए थे, और हम सभी बिना विध्न और बाधा के इस महापर्व को मना सकें, इसको लेकर अपने परिवार से दूर हमारी सुरक्षा के लिए अधिकारी तैनात रहे।
हम बात कर रहे हैं, गरोठ थाना प्रभारी टीआई भुवान सिंह गोरे और उनके स्टाफ की जो कि 24 घंटे पूरे नगर के बाजारों और क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर लिए मानिटरिंग करते नजर आए।
साथ ही पूरे नगर में थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे अपने उम्र की परवाह न करते हुए जोश जज्बे को कायम रखते हुए त्योहारों के बीच सुरक्षा के मद्देनजर पूरे नगर की पैदल परिक्रमा कई बार की। क्षेत्र में छोटी सी सुई घुमने की भी कोई शिकायत नहीं आई।
जिन्होंने क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाया, उनको तुरंत हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की। थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे की किलाबंदी ऐसी थी, की भीड़ भाड़ में भी आमजनों के साथ कोई भी अपनी घटना घटित नहीं हुई। सभी ने मिल जुलकर इस दीपोत्सव पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
संस्कार दर्शन ने टीआई भुवान सिंह गोरे से चर्चा की, और पूछा कि , आप इस महापर्व के दौरान अपने परिवार के पास नहीं गए, तो इस पर टीआई गोरे ने कहा कि आप जैसे बुद्धिजीवी* *और आमजन ही मेरा परिवार है, और आपके बीच त्यौहार मनाने के का यह सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है, आप लोगों के स्नेह* *और असीम प्रेम के चलते मुझे मेरे परिवार की कमी महसूस नहीं हुई..!💥*