भाजपा महिला मोर्चा मंडल बूढ़ा का लाड़ली लक्ष्मी व महिला हितग्राही सम्मेलन चोबीसा मगरा गोशाला मे संपन्न

******************************
टकरावद(पंकज जैन)।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल बूढ़ा का लाडली लक्ष्मी व महिला हितग्राही सम्मेलन शनिवार को चोबीसा मगरा गोशाला आक्याबिका मे संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूषमा आर्य,जिला मंत्री उषा सेनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणा द्वारा भारतमाता , पण्डित दिनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीपप्रजलन व माल्यार्पण कर किया गया।
हितग्राही सम्मेलन मे सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया व लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही का सम्मान किया गया महिला को सम्भोधित करते हुए सुषमा आर्य ने कहा की पहले बेटियो की गर्भ मे ही ह्त्त्या कर दी जाती थी आज सरकार ने बेटियो के चिंता कर लाडली लक्ष्मी जेसी योजनाये चलाई गई सरकार की तरफ से बेटियो के हित के लिए अनेक योजनाये चलाई हे श्रीमती आर्य ने सरकार की योजनाओ की जानकारी दी। जिला अध्यक्ष निर्मला गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार ने महिलाओ के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाए चलाकर महिला को पुरुषो के बराबर दर्जा दिया
मंडल अध्यक्ष राजू राणा ने कहा की सरकार सभी वर्ग की महिला व पुरुषो की चिंता कर जनकल्याणकारी योजनाये चला रही हे सम्मेलन मे मंडल महामंत्री सूनील शर्मा,गोविंद कंडारा,जनपद सद्स्य पुष्पा बाई शांतिलाल गवरी,मंडल मंत्री भागवंती बाई सूर्यवंशी,सरपंच मांगीबाई सिंघानिया ,सज्जनसिंह,सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे सम्मेलन के समापन पर आभार महिला मोर्चा बूढ़ा मंडल अध्यक्ष हँसा सोनी ने माना