नगरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस

******************************
नगरी। 1885 में स्थापित कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाया गया, गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए भारत में 1885 में कांग्रेस की स्थापना आशा की एक किरण के रूप में की गई थी, तत्कालीन समय में देश की आम जनता अंग्रेजों के अत्याचार से काफी परेशान और पीड़ित थी चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था, ऐसी परिस्थितियों मे राजनीतिक विचार विमर्श के लिए एक मंच की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही थी, कांग्रेस ने राजनीतिक मंच प्रदान कर अंग्रेजों से लोहा लेकर 1947 में देश अनेक बलिदान और कुर्बानियां देकर देश को आजाद करवाया तब से लेकर वर्तमान समय तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी देश की आम जनता के अधिकारों एवं समानता एवं समृद्धि के लिए लगातार संघर्ष करती आ रही है, यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने अंग्रेजो से लोहा लेकर 200 वर्षो की गुलामी से इस देश को मुक्त करवाया आज हम फिर उसी गुलामी की ओर अग्रसर हो रहे हैं, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के आम लोगों को मानसिक रूप से गुलाम करके इस देश को उद्योगपतियों और पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का षड्यंत्र रच रही है, देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है ईडी, सीबीआई जैसे अनेक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके देश को प्रजातंत्र से एक तंत्र की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है, इसी तारतम्य में हमें राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ कर कर इस देश के आम जनता की लड़ाई को लड़ने का प्रयास किया जा रहा है और देश को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास कांग्रेस पार्टी कर रही है ।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष घनश्याम जाटोलिया, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश टेलर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर, अटोलिया, मदन अटोलिया, सलीम मंसूरी, शाहरुख मंसूरी, पीरुलाल सरगरा, मुकेश अटोलिया, भागीरथ खेर, अमत राम धाकड़, पुष्कर धाकड़, अल्लाह नूर पठान, मांगीलाल धोबी, अमृतराम मालवीय, अनिल जैन, विनोद जैन, नफीस कुरेशी सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित रहे।