मंदसौरमंदसौर जिला

नगर पालिका के नवागत सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने किया मंदसौर नपा में पदभार ग्रहण 

******************************”””

मन्दसौर। नगरपालिका के नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने किया मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर पद का पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवांगत सीएमओ श्री सिंह ने भेट वार्ता में बताया कि वे रायसेन नगर पालिका से स्थानांतरित होकर मन्दसौर आये है।बिहार के आरा जिले में जन्मे श्री सुधीर कुमार सिंह 1996 बेच के अधिकारी है। उन्होने मप्र के कई बडे शहरो में सीएमओ के पद पर कार्य किया गया है।और दमोह नगर पालिका में उन्होने 9 वर्ष तक दो कार्यकाल में सीएमओं के पद पर कार्य किया है।आज दमोह नगर पालिका क्षैत्र में जो विकास दिखायी देता है। वह श्री सुधीर कुमार सिंह के कार्यकाल की देन हैं। उन्होने नगर पलिका आय बढाने पर सर्वाधिक ध्यान दिया है। वर्ष 1990 से 2003 के मध्य जब मप्र में नगरीय निकायो में आय कम होने के कारण कर्मचारियों का वेतन भी समय पर नही मिल पाता था उस दौर में उन्होने दमोह व छतरपुर नगर पालिका में आय के नये स्त्रोत बनाये गये उसके कारण दोनो नगर पालिकाये आज प्रदेश में वित्तीय मामले में आत्मनिर्भर है। श्री सुधीर कुमार सिंह ने भिण्ड शाजपुरा एवं सिहोर नगर पालिका भी सीएमओं के पद पर कार्य किया है। वे विदिशा में भी सीएमओं के पद पर पदस्थ रहे है। मन्दसौर के पूर्व कलेक्टर रहे स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ भी उन्होने कार्य किया है।पूर्व एसपी रहे श्री मनोज कुमार व ओपी त्रिपाठी उनके विद्यार्थी जीवन में सहपाठी रहे है।श्री सुधीर कुमार सिंह संस्कृत विषय में एमए उत्तीर्ण है। उन्होने देश की प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जेएनयू में भी शिक्षा प्राप्त की है।भोपाल में नगर निगम उपायुक्त के पद पर भी एक वर्ष तक कार्य किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}