अपराधभानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा भेसोदामंडी पुलिस ने किया अडीबाजी करने वाले आदतन अपराधी को गिरफतार 

-========================

आरोपी के विरुध कोटा मे पुर्व मे हत्या , लुट तथा फिरोती मांगने जेसे गंभीर मामले हे पंजीबद्ध 

किराये के मकान मे कब्जा जमाकर खाली करने के लिये मकान मालिक से मांगे थे 25 लाख रुपये 

भानपुरा।मंदसोर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा जिले मे गुंडे माफिया तथा आदतन अपराधियो के विरुध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया हे जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं प्रभारी SDOP सीतामउ निकीता सिंह ,थाना प्रभारी भानपुरा निरी अवनीश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे चोकी प्रभारी भेंसोदामंडी उप निरी कपिल सोराष्टीय के द्वारा तत्तकाल प्रभावी कार्यवाही की गई ।

पुलिस चोकी भेंसोदामंडी पर फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता बालचंद राठोर उम्र 49 साल निवासी बोलिया बुजुर्ग थाना सुनेल जिला झालावाड ने दिनांक 28-12-2022 को रिपोर्ट किया कि उसका मकान तिरुपति नगर भेंसोदामंडी मे हे जिसे माह जुन मे 7000/- रुपये प्रतिमाह की दर से गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर पिता उदयलाल गुर्जर निवासी बोरखेडा कोटा राजस्थान को किराये पर दिया हे जिसने 02 माह से किराया नही दिया और जब वापस किराया मांगने गया तो गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर चाकु दिखाकर बोला कि अब ये मकान मेरा हो गया हे आज के बाद इस मकान की तरफ मत देखना नही तो जान से खत्म कर दुंगा तथा मेरे साथ मारपीट की तथा मुझसे मेरे मकान खाली करने के लिये 25 लाख रुपये मांगे , फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर पिता उदयलाल गुर्जर निवासी बोरखेडा कोटा राजस्थान हाल निवासी भेसोदामंडी के विरुध अडीबाजी करने तथा अवेध रुप से मकान पर कब्जा जमाने के लिये धारा 386,327,506 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर पिता उदयलाल गुर्जर निवासी बोरखेडा कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक खटकेदार चाकु बरामद किया गया । जिस पर से आरोपी के विरुध आम्स एक्ट का प्रकरण प्रथक से कायम किया गया । पुलिस के द्वारा आरोपी के द्वारा अवेध रुप से कब्जे मे रखे मकान को खाली कराकर फरियादी के सुपुर्द किया गया । गिरफ्तार आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर एक आदतन अपराधी हे जिस पर पुर्व मे कोटा मे हत्या , लुट, तथा फिरोती के प्रकरण पंजीबद्ध हे ।

गिरफ्तार आरोपी – गजेन्द्र उर्फ बंटी गुर्जर उर्फ टीटु गुर्जर पिता उदयलाल गुर्जर उम्र 45 साल निवासी बोरखेडा कोटा राजस्थान

जप्त मश्रुका- एक खटकेदार चाकु ।

आरोपी का आपराधिक इतिहास – 

01- अपराध क्र 154/2000 धारा 302,201 भादवि थाना उघोग नगर , कोटा शहर ।

02- अपराध क्र 36/2020 धारा 379,411 भादवि थाना रेल्वे कालोनी , कोटा शहर ।

03- अपराध क्र 173/2020 धारा 384,34 भादवि थाना कुन्हाडी रेल्वे कालोनी , कोटा शहर ।

04- अपराध क्र 400/ 2021 धारा 392 भादवि थाना रेल्वे कालोनी , कोटा शहर ।

05- अपराध क्र 508/2022 धारा 386,327,506 भादवि थाना भानपुरा जिला मंदसोर ।

06- अपराध क्र 510/2022 धारा 25 आम्स एक्ट थाना भानपुरा जिला मंदसोर ।

पुलिस टीमः– उक्त सराहनीय कार्य में उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , सउनि देवीसिंह डामोर, सउनि एच एस झाला , प्र आर 588 गंगाचरण, आर 851 करणसिह , आर 881 धर्मेश बैरागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}