मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 3 फरवरी 2023

सखी सहेली ग्रुप ने बसंत उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया


मन्दसौर। सखी सहेली ग्रुप में बसंत उत्सव हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में सभी का चंदन कुमकुम से तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी सखियों ने पीले वस्त्र में उपस्थित होकर एक दूसरे को बसंत उत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर गेम का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक हेमा हिंगड़ ने कहा कि बसंत ऋतु के आने पर सर्दी कम हो जाती है, मौसम सुहावना हो जाता है, पेड़ों में नए पत्ते आने लगते हैं, खेत सरसों के फूलों से भरे पीले दिखाई देते हैं। राग रंग और उत्सव मनाने के लिए यह ऋतु सर्वश्रेष्ठ मानी गई है और इसे ऋतुराज कहा गया है। श्रीमती हिंगड़ ने कविता प्रस्तुत की कि दोस्ती पतझड़ भरे जीवन में वसंत के समान है, जिसके आने से जिंदगी में बहार आ जाती है.
इस अवसर पर आयोजित गेम में विजेता मीना खिंदावत, रश्मि सिंघई, लता बाकलीवाल रही। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ललिता मेहता, मीना बक्षी, सुनीता बाकलीवाल, शिल्पा जैन, सरोज जैन, साधना चेलावत, झंकार जैन, अजीता एलचीवाला, वंदना जैन, पुष्पा तरवेचा, पुष्पा राका, पदमा धाकड़, कुसुम पोरवाल, उषा कुमावत आदि उपस्थित रहे।
============================
मंदसौर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व नपाध्यक्ष स्व. प्रहलाद बंधवार के नाम हो
श्री राम युवा सेना ने मुख्यमंत्री व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मांग की

मन्दसौर। श्री राम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कहा कि श्री प्रहलाद बंधवार जो कि दो बार नगरपालिका के अध्यक्ष रहे है तथा मंदसौर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में एक लोकप्रिय नेता के नाम से जाने जाते थे। वह हर वर्ग की मदद के लिये सदैव तैयार व तत्पर रहते थे। ऐसे जनप्रिय नेता के नाम से मंदसौर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम रखकर उन्हें क्षेत्र के लाखों लोगों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिये।
उक्त मांग सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनेताओं से की है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रहलाद बंधवार का एक ऐसी शख्सियत थी जिसे हर व्यक्ति जानता था तथा उनकी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में महती भूमिका रहती थी। मंदसौर के हर जुलूस व चल समारोह में वह तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करते थे। वह एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते है। ऐसे लोकप्रिय, जनप्रिय नेता श्री प्रहलाद बंधवार के नाम से मेडिकल कॉलेज का नाम रखा जाए।
============================
बस स्टैंड स्थित नगर पालिका की शासकीय भूमि सर्वे न 936 व 941  पर भू माफियाओं ने किया अतिक्रमण – विजय गुर्जर
बाफना मार्केट के  स्वामी ने किया कब्जा मन्दसौर राजनैतिक रसूख व प्रशासनिक सहयोग से शहर के भु माफिया निडर होकर शासकीय भूमियो पर अतिक्रमण कर अपनी कालोनी काटने व कब्जा करने से बिल्कुल नही डरते है ऐसे अनेक मामले पूर्व से मन्दसौर विधानसभा में कई चल रहे हैं लम्बी जांच व खोज करने के बाद शहर के ह्रदय स्थल नेहरू बस स्टैंड पर इसी प्रकार का बडा मामला सामने आया हैं जिसमे नगरपालिका मन्दसौर के स्वामित्व की शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 936 व 941 पर अवैध अतिक्रमण कर उक्त भूमि को भू माफियाओं द्वारा बेच दिया गया हैं जिसकी शिकायत पूर्व से मुख्यमंत्री हेल्प लाइन ,मन्दसौर तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मन्दसौर से करी हैं
यह जानकारी पूर्व पार्षद विजय गुर्जर द्वारा दी हैं
विजय गुर्जर द्वारा आगे जानकारी देते हुवे बताया की कस्बा मन्दसौर के भूमि सर्वे न 936 है जिसका रकबा0.188 होकर इसकी कीमत करोड़ों रुपये हैं रिकार्ड में नगरपालिका का सरकारी कुआं के नाम से दर्ज है  वर्षों पहले वहां बहुत बड़ा कुँआ हुवा करता था जिसे जिसे अभी अभी भर दिया गया है व 941 राजस्व रिकार्ड में नगरपालिका मन्दसौर के नाम से दर्ज  होकर इस भूमि पर बस स्टैंड स्थिति हैं उक्त भूमिया नगरपालिका के स्वामित्व अधिपत्य की होकर नेहरू बस स्टैंड के पास मन्दसौर पर  स्थित है इसी भूमि के पास लगती हुई बाफना मार्केट की भूमि हैं जिसका लाभ उठाते हुवे बाफना मार्केट के स्वामियों द्वारा इस शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर विक्रय करने का कार्य किया जा रहा हैं
अंत पूर्व पार्षद विजय गुर्जर ने विधायक यशपालसिंह सिसोदिया से मांग करी हैं की भाजपा के जन नेता प्रहलाद बंधवार की हत्या में पूछताछ से लेकर मन्दसौर में शासकीय भूमियो पर अतिक्रमण अवैध कार्य करने वाले ऐसे लोगो को राजनेतिक व प्रशासनिक सरक्षण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है साथ ही नगरपालिका की इस शासकीय भूमि का सीमांकन कर इस भूमि को भु माफियाओं से मुक्त कराकर सुरक्षित कराया जाये
==============================
शारीरिक और मानसिक संतुलन प्राप्त करने के लिये आज संजय गांधी उद्यान में सहजयोग ध्यान शिविर का आयोजन
मन्दसौर।  आत्मा का परमात्मा से योग प्राप्त करने  तथा  आज के व्यस्त जीवन में शारीरिक और मानसिक संतुलन को प्राप्त करने के लिये भारत भ्रमण चैतन्य रथ यात्रा अंतर्गत प.पू. श्री माताजी निर्मलादेवीजी 100वां जन्म महोत्सव के तहत आज 3 फरवरी, शुक्रवार को सायं 7.30 बजे संजय गांधी उद्यान, मंदसौर में निःशुल्क सहजयोग ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला समन्वयक सनत कुमार जोशी ने बताया कि सहजयोग ध्यान सन् 1970 से वर्तमान में विश्व के 170 से अधिक देशों किया जा रहा है। मुश्किल से प्राप्त मानव जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तथा  परमात्मा की शक्ति का अनुभव प्राप्त करने के लिए एवं दुर्गुणों एवं बीमारियों से मुक्ति हेतु यह सहजयोग ध्यान शिविर अत्यंत कारगर है। सहजयोग से शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक व्याधियों से मुक्ति मिलती है। बच्चों का सर्वांगीण दैवीय विकास होता है वहां कृषकों की फसल की प्राकृतिक आपदाओं से पूर्ण सुरक्षा, पशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। सहजयोग परिवार ने सभी नगर वासियों से आग्रह किया है कि इस बहुउद्देश्यीय व बहुउपयोगी शिविर का अवश्य लाभ ले।
==============================

 

सफलता की कहानी

ऑर्गेनिक खाद कंपनी में मजदूरी के रूप में काम किया, फिर किया खुद का विशाल उद्योग स्थापित

उद्यम क्रांति योजना ने ईश्वर को बनाया मजदूर से मालिक

मंदसौर 2 फरवरी 23/ दलोदा तहसील गांव खजूरी सारंग के रहने वाले ईश्वरलाल अटेला (9977539241) पहले ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर भावनगर गुजरात की कंपनी में मजदूरी के रूप में काम करते थे। मजदूरी के दर्द को समझ कर उनके अंदर खुद उद्योग स्थापित करने की प्रेरणा आई। उस मजदूरी के दर्द को उन्होंने अपना प्रेरणा स्त्रोत बनाकर। आज खजूरी सारंग में एक विशाल अटेला ऑर्गेनिक उद्योग स्थापित किया है। जिसकी पहचान गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक जैसे बड़े-बड़े राज्यों में हुई है। 

ईश्वर अनुसूचित जाति समुदाय से है तथा इनकी घर की आर्थिक स्थिति एक समय अच्छी नहीं थी। अभी इनकी आयु 32 वर्ष है। इनके दो बच्चे हैं। जिसमें एक बालक, एक बालिका है। दोनों स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं। ईश्वर के पास कुल 2 बीघा जमीन है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी। घर की दिनचर्या चलाने के कारण यह पहले पॉम ऑयल का मार्केटिंग का कार्य किया करते थे। जिसमें यह गांव गांव जाकर ऑयल बेचते थे। इन्होंने एक समय सोचा कि क्यों ना ऑर्गेनिक खाद के ऊपर कुछ किया जाए, क्योंकि आने वाला भविष्य ऑर्गेनिक खाद का ही भविष्य है। इसके लिए उन्होंने एक भैंस ली तथा घर पर ही वर्मी कंपोस्ट बनाने लग गए। वह खाद अफीम के किसानों को दी। जिसका परिणाम बहुत अच्छा निकला। जिससे उन्हें और अधिक प्रेरणा मिली। लेकिन ईश्वर का सपना अभी पूरा नहीं हुआ था। उनका सपना था कि क्यों ना एक विशाल उद्योग स्थापित की जाए और यह खाद अपने राज्य के साथ-साथ अन्य राज्य भी ले। लेकिन एक विशाल उद्योग स्थापित करना चुनौती से कम नहीं था। उसमें किस तरह से दानेदार खाद बनाना, उसमें कौन-कौन से केमिकल डालना पढ़ते हैं, उसके क्या-क्या नियम है। यह सब कैसे करे और कौन बताएं।

ईश्वर ने इस चुनौती को स्वीकार किया और घर बार छोड़कर गुजरात चले गए। गुजरात भावनगर में ऑर्गेनिक खाद बनाने वाली कंपनी में मजदूरी के रूप में काम करने लगे और खाद बनाने की बारीकियों को रात दिन सीखने लगे। कंपनी मालिक को यह नहीं पता था की एक मजदूर के रूप में हमारी कंपनी में बहुत बड़ा उद्योगपति तैयार हो रहा है। इन्होंने 1 वर्ष में दानेदार खाद बनाने की सभी बारीकियां सीख ली और नौकरी को त्यागपत्र देकर घर आ गए। लेकिन अभी चिंता खत्म नहीं हुई थी। अब उद्योग स्थापित करने के लिए पैसे कहां से लाए। उसके लिए इन्होंने कृषि विभाग से संपर्क किया। कृषि विभाग ने इनको उद्योग विभाग का पता बताया। जहां पर उन्हें मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के बारे में जानकारी मिली। ऑर्गेनिक खाद बनाने एवं उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से इनको बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राम बनी की शाखा से 10 लाख का ऋण प्राप्त हुआ। उद्योग स्थापित करने के लिए क्या-क्या मानक तथा प्रमाण पत्र चाहिए। सभी तैयार करके 10 लाख की सहायता से इन्होंने दानेदार ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए 3 डिस्क ग्रेनुवल मशीनें खरीदी और फिर बड़े परिश्रम के बाद घर पर ही दानेदार ऑर्गेनिक खाद बनाने लग गए। अब यह प्रोम, ऑर्गेनिक मैन्युर, वर्मी कंपोस्ट, बायो पोटाश और भी अन्य तरह तरह की खाद बना रहे हैं।

खाद को बेचने के लिए इन्होंने इंडिया मार्ट का प्रयोग किया। जहां पर इनका खर्च 25 हजार आया। जहां से इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्राप्त हुआ। सबसे पहले उन्होंने कर्नाटक बेंगलुरु में अपनी ऑर्गेनिक खाद ऑनलाइन माध्यम से बेचना प्रारंभ किया और आज भी यह कर्नाटक बेंगलुरु में लगातार अपनी खाद ऑनलाइन माध्यम से बेच रहे। ईश्वर कहते हैं कि मुझे इंग्लिश नहीं आती थी और सोशल मीडिया पर इंग्लिश की बहुत जरूरत होती है, लेकिन गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से मैंने अपना काम किया। आज मेरी खाद राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश जैसे राज्य में बिक रही है। वह भी ऑनलाइन माध्यम से। अपनी खाद की ब्रांडिंग का नाम इन्होंने एमपी गोल्ड रखा है। एमपी गोल्ड खाद के नाम से इनकी खाद बहुत प्रसिद्ध हो गई है। यह कहते हैं कि, मैंने इस कार्य के लिए 15 मजदूर रखे हुए हैं। इसके साथ ही परिवार के 10-12 लोग निरंतर काम करते हैं। एक समय था जब मैं खुद मजदूरी करता था और आज मैं 20 से 25 लोगों को रोजगार दे रहा हूं। इन लोगों के अलावा इन्होंने 10 डिलीवरी बॉय कंपनियों के माध्यम से रखे हुए हैं। जो कमीशन से अन्य राज्यों में खाद भेजते हैं। मजदूर लोगों को ये बहुत अच्छी तनख्वाह देते हैं। जिससे इनके यहां कोई भी मजदूर नौकरी छोड़ने को तैयार नहीं है। 

यह प्रतिदिन 25 टन खाद बनाते हैं। इससे पहले यह 8 टन खाद रोज बनाते थे। उन्होंने इसके लिए खाद का एक कट्टा तैयार किया है। जिसमें 50 किलो खाद आती है और एक कट्टा 700 में बेचते हैं। इस खाद से यह साल भर में लाखों रुपए कमाते हैं। जिसकी इन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। ईश्वर का कहना है कि मैं आज भी चद्दर के मकान में रहता हूं तथा मेरी यह सोच है कि घर खाने को नहीं देता। इसलिए मेरे पास जो भी पैसे थे वो मैंने उद्योग को स्थापित करने में लगाए। बेहतर गुणवत्ता वाली खाद मैं बनाता हूं। मैं अपनी प्रशंसा खुद नहीं कर रहा हूं। यह बात किसान और व्यापारी लोग कहते हैं। व्यापारियों की लगातार डिमांड रहती है, लेकिन डिमांड के अनुरूप में उतनी खाद नहीं बना पाता हूं। मुझे सरकार के माध्यम से उद्यम क्रांति योजना का लाभ मिला और आज मैंने अपने सपने को साकार रूप प्रदान किया है। अगर उद्यम क्रांति योजना नहीं होती तो शायद मेरा सपना पूरा नहीं होता। 

=====================================

भारत स्काउट गाइड उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक संपन्न 
मंदसौर। भारत स्काउट गाइड संभाग उज्जैन के सभी जिलों नीमच, मंदसौर ,रतलाम, आगर, उज्जैन ,शाजापुर ,देवास के प्रमुख पदाधिकारियों और सचिवों ,संगठन आयुक्त, जिला कोषाध्यक्ष ,बुडवेजर एवं वरिष्ठ स्काउटर गाइडर की बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आगर में आयोजित किया गया।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदसौर जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ,जिलाध्यक्ष आगर करण सिंह यादव ,जिला आयुक्त आगर सत्यनारायण शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट आगर अभिलाष कुमार चतुर्वेदी ,वरिष्ठ काउटर सदाशिव वर्मा, डॉक्टर बालेंद्र श्रीवास्तव ,जिला आयुक्त रोवर मंदसौर एनडी वैष्णव ,जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर रामचंदानी प्रधान संपादक पाताल लोक मंदसौर ,जिला गाइड कमिश्नर मंदसौर सलमा शाह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्काउट के जनक एवं गाइड की जनक लार्ड बेडेन पावेल और लेडी एलगिन पावेल के चित्र को माल्यार्पण कर कार्यक्रम  का शुभारंभ किया इसके पश्चात स्वागत भाषण एवं स्काउट गाइड में हो रहे बदलावों पर मंदसौर जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ने प्रकाश डाला की उज्जैन संभाग से जो शासकीय शिक्षकों को एएसओसी और डीओसी बनाने की जो शुभ शुरुआत हुई है उसे आगे भी जारी रखा जाए ताकि भारत स्काउट गाइड और वर्तमान में जिस आर्थिक कमी का सामना कर रहा वो ना करना पड़े और जिले में जो वरिष्ठ  स्काउटर /गाइडर है उन्हें इन पदों पर कार्य करने का मौका मिलेगा तो उनमें भी उत्साह का संचार होगा उन्हें भी सम्मान मिलेगा और राज्य मुख्यालय पर आर्थिक भार भी नहीं आएगा जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी ने इस बदलाव पर खुशी व्यक्त की और वैष्णव के विचारों से सहमत होते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अधिक से अधिक ध्यान दे जाने का आग्रह किया ।
वही मंदसौर जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ने भी स्काउटर गाइडर और पदाधिकारियों से भौतिक आध्यात्मिक दृष्टि से जोड़ने और जन जन तक इस आंदोलन को पहुंचाने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की ,सबसे वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ स्काउटर सदाशिव वर्मा ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त डॉ. सुरेश पाठक ने किया यह भी रहे उपस्थित,,,
 चंद्रसेन गोराना, कैलाश व्यास, जगदीश डोडिया, मनोज पटेल,  कीरत सिंह बुंदेला,दीपक शर्मा,सुरेश मालवीय, लखन राजपूत, मनोज उपाध्याय, जितेन्द्र मंडलोई उमेश श्रीवास्तव, श्रीमती सावित्री मालवीय ,श्रीमती किरण त्रिवेदी, मनोज शर्मा, कालूराम वर्मा, निर्भयसिंह यादव,प्रहलाद सिंह तोमर,भेरूलाल ओसारा, मो.सईद रामसिंह बनिहार अंगूरबाला खमोरा, श्रीमती इंदिरा राजोरा आदि। उक्त जानकारी स्काउट जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी
=====================================
श्री विश्वकर्मा जयंति महोत्सव आज धुमधाम से मनेगा
मन्दसौर। कुमावत समाज द्वारा आज शुक्रवार को श्री विश्वकर्मा जयंति महोत्सव धुमधाम से मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल टांक कांजी पटेल, उपाध्यक्ष घनश्याम मांडेला, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल भोभरिया, बलराम मारीवार, राजेश सिरोठा, दिलीप छापोला, गोपाल नरानिया आदि ने बताया कि समाज के द्वारा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जंयति धुमधाम से मनाई जाएगी। आज प्रातः 11 नरसिंहपुरा नयागांव स्थित श्री चारभुजा मंदिर से भगवान श्री विश्वकर्माजी की पुजन अर्चन कर  चल समारोह निकलेगा। यह चल समारोह नयागांव से सवाजी की कुईयां, हनुमान गली, रामटेकरी, भागवन नगर होता हुआ नरसिंहपुरा स्थित कुमावत समाज के रामजानकी मंदिर पहुंचेगा, जहां भगवान श्रीराम की महाआरती कर चल समारोह पुनः चारभुजानाथ मंदिर पहुंचेगा। जहां समारोह का समापन होगा। श्री टांक ने बताया कि चल समारोह समापन होने के बाद कुमावत धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। समाज प्रमुखों ने कार्यक्रमें में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी ओम कुमावत ने दी है।
==========================
शिक्षा के क्षेत्र में की गई सेवा सबसे बड़ी सेवा है
हमारी सेवा ग्रुप द्वारा जग्गाखेड़ी में 100 बच्चों को स्कूल शूज वितरित
मंदसौर। हमारी सेवा ग्रुप ग्रामीण अंचल के  विद्यालयो में बीते वर्ष से विद्यार्थियों के लिए ड्रेस, शूज व अन्य पाठ्य सामग्री वितरण कर सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में गाँव जग्गाखेड़ी मे 100 बच्चो को स्कूल शूज वितरित किए ।
हमारी सेवा ग्रुप के प्रदीप जैन ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सेवा सबसे बड़ी सेवा है ।आज के विद्यार्थी आने वाले समय में देश के भविष्य बनेंगे। हमारी सेवा ग्रुप का उद्देश्य ग्रामीण  अंचल के विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में संसाधन जुटाने में सहयोग प्रदान करना है ।यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
जग्गाखेड़ी मे 100 बच्चो को स्कूल शूज वितरित करने में प्रदीप जैन, श्रीमती प्रियंका जैन, अभय रंगवाला, नयन जैन, नीलेश कर्णावट, ओमप्रकाश जैसवाल का सहयोग रहा।
================================
नवग्रह शनिदेव एवं बालाजी मंदिर मेनपुरिया चंद्रपुरा चौराहा पर श्री शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा कल से शुरू
मंदसौर के नवग्रह शनिदेव एवं बालाजी मंदिर मैनपुरिया चौराहा मंदसौर मैं श्री शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा कलशरोहण व एक कुंडात्मक का आयोजन कल से शुरू होने जा रहा है उसी को लेकर समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया समिति के पदाधिकारी गोपाल सिंह गौतम ने बातया की कल 3 फरवरी को गणपति स्थापित पूजन मंडप प्रवेश हवनारम्भ जलाधिवाशा आयोजन किया जाएगा एवं 4 फरवरी को स्थापित देवता पूजन हवन पत्र पुष्प फल मिष्ठान देवस्पन व शयनाधिवाश का आयोजन किया जाएगा एवं 5 फरवरी को स्थापित देवता पूजन हवन नूतन मूर्तियों का न्याय प्राण प्रतिष्ठा पूर्णहुति महाआरती व महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा समिति के पदाधिकारी कवरलाल प्रजापत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कल से तीन दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है और बताया कि यह मंदिर काफी चमत्कारी है जो भी यहां पर मनोकामना लेकर आता है वह खाली हाथ कभी नहीं जाता है और पहले से ही इस मंदिर में भगवान शनि महाराज एवं बजरंग बली की प्रतिमा की स्थापना कर रखी है एवं बताया कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप जी मिश्रा द्वारा जो लोगों में भगवान शिव की शिवलिंग के प्रति जागृति फैलाई है और सभी लोग आस्था से जुड़े हैं और सभी लोग मंदिरों पर भगवान शिव की शिवलिंग  की स्थापना कर रहे हैं जिससे भक्तजन भगवान शिव की शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सके इसीलिए यहां श्री शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा कलश रोहण एवं एक कुड़ात्मक महायज्ञ का भव्य आयोजन कराया जा रहा है समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह भदोरिया सचिव उमेश सिंह बैस कोषा अध्यक्ष इंद्र मोहन सैनी उपाध्यक्ष कमल सिंह चौहान कवरलाल प्रजापत गोपाल सिंह गौतम,,संरक्षक मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया लक्ष्मण सिंह चंदेल बलराम माली पूर्व सरपंच राम लक्ष्मण राठौड़, समिति के विनोद सिंह सिकरवार नवरत्न सिंह तोमर भारत सिंह गौड डॉक्टर नवीन चौधरी वीरेंद्र सिंह गौड़ सतनारायण परासिया बद्रीलाल जितेंद्र सिंह चौहान धर्मेंद्र सिंह अरोरा सुरेश माली दुलीचंद माली धर्मेंद्र पंडित धन्नालाल माली प्रकाश अहिरवार गोवर्धन सिंह जितेंद्र सिंह पवार संदीप यादव विष्णु मालवीय विष्णु मालवीय चंपालाल माली दीपक दरबार संजय पवार औकारलाल माली किशोर शास्त्री गिरीश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं अन्य लोग और मंदिर के पुजारी शामिल थे
==============================
आम बजट आम आदमी के हित मे नही
मंदसौर। आम आदमी पार्टी नेता सुनिल परिहार एवं डाॅ. अल्लानुर मंसुरी ने देश के बजट पर प्रतिक्रिया देत हुए बताया कि देश की वित्त मंत्री निम्रला सितारमण ने जो बजट पेश किया है वो निराशा जनक है, इसमे ना महिलाओ का ध्यान रखा गया ना युवाओं का ध्यान रखा गया ना किसानो का ध्यान रखा गया बजट मे रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य को धवस्त कर दिया गया। शिक्षा का जो बजट पहले 2.64 प्रतिशत था उसे घटाकर 2.50 प्रतिशत कर दिया गया है। एवं स्वास्थ्य का बजट जो पहले 2.20प्रतिशत था उसे घटाकर 1.98 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बजट से जो शिक्षा की व्यवस्था स्वास्थ्य की व्यवस्था पहले से बहुत खराब है, और खराब हो जायेंगी। है। रोजगार के लिये किसानो के लिये महिलाओं के लिये इस बजट मे कोई देश की जनता को फयदा नही दिया गया। यह लोकातत्रंीक विरोधी बजट है जिसका आम आदमी पार्टी इस बजट की कड़ी निन्दा करती है। भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से चुनाव के समय आम जनता एवं किसानो की आय दुगनी करने का जो वादा किया था वह इस बजट मे कही से कही तक दिखाई नही दे रहा है। महिलाओ के घरेलु बजट का भी ध्यान नही रखा गया और ना ही इस बजट मेब ड़ती मंहगाई को ध्यान नही रखा।
==========================
जी.एस.वी.एस. ग्रुप द्वारा प्राथमिक विधालय के छात्रों को स्वेटर वितरण किया
मंदसौर। देवडुगरी माता जी मंदिर के पास गुजरदा के प्राथमिक विद्यालय स्कूल मैं  ग्रुप द्वारा स्वेटर वितरण किये गये। सिजमे ं जनपद पंचायत के सदस्य शिवराज सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि बंसीलाल राठौर, वरिष्ठ मंगल सोलंकी, राजकुमार सोलंकी, भाजपा नेता जगदीश बैरागी, संजय राठौर(सम्राट), सरपंच दिनेश जाट की शिक्षिका वह बच्चे  की उपस्थित  उक्त जानकारी जन एवं संस्कृति  विकास समिति के सचिव अशोक राठौर ने दी
======================

25 करोड़ की लागत से उज्जैन में निर्मित होगा अद्भुत एवं अकल्पनीय श्री राठौर तीर्थ, अब तक 2 करोड़  दान की हो चुकी घोषणा

 मंदसौर। सम्पूर्ण राठौर समाज का इतिहास,  संस्कृति, साहित्य, संत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पुरोधा, संगीतज्ञ, खिलाड़ी, राजनैतिक जननायक, लोकसेवक, समाजसेवक, डॉक्टर, वेज्ञानिक, कलेक्टर, पत्रकार एवं लेखक के साथ जगह जगह स्थित धर्मशालाओ व मंदिरों, के साथ ऐतिहासिक धरोहरों के प्रतिकृति  के साथ उनका परिचय वह भी एक जगह, एक छत के नीचे दर्शन की कोशिश है- श्री राठौर तीर्थ धाम उज्जैन। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार (जावरा) एवं सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर (उज्जैन) ने बताया कि राठौर समाज का अत्याधुनिक विशाल म्यूजियम बनाया जाना है जिसमे डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया जावेगा। इससे पूरा देश स्वतः जुडेगा। आगामी  पीढ़ी  अपने समाज के गौरव पूर्ण अतीत,  संघर्ष एवं उत्तरोत्तर उन्नति की झलक से प्रेरणा पाकर बहुत कुछ सीखेंगे। इसलिए मानव सेवा का देश में पहला सामाजिक तीर्थ महाकाल लोक की नगरी उज्जैन  में निर्माण का संकल्प आत्मा से लिया जा रहा है। राठौर तीर्थ की प्रमुखता प्रकृति की गोद में करीब 15 एकड़ अधिक भूमि में फैला होगा प्रस्तावित रमणीय क्षेत्र । 150 बेड का चिकित्सालय एवं शोध केंद्र होगा जिससे लोगों की शारीरिक पीड़ा को समाप्त किया जा सकेगा । युवा सृजन हेतु 100 कमरों का हॉस्टल एवं आधुनिक ई-लाइब्रेरी सहित कंपटीशन एग्जाम हेतु सुविधा होगी । 50 कमरों का आनंद आश्रम होगा जहां श्रजन व मनोरंजन तथा अध्यात्म उन्नति के लिए आनंदित वातावरण होगा । ऐसी जगह जहां हर एक व्यक्ति जीवन के कुछ पल अवश्य बिताना चाहेगा ताकि पुनः रिचार्ज होकर दोगुनी ताकत से समाज एवं देश के बेहतर श्रजन में लग सके । प्रस्तावित राठौर तीर्थ में  विशाल म्यूजियम का निर्माण जिसमें संपूर्ण देश में फैली सामाजिक धरोहर, पुरोधा, पद्मश्री, पद्मभूषण व्यक्तित्व, खेल, संगीत राजनीतिक एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय व्यक्तियों की मोम आकृति सहित परिचय का आकलन होगा । एक ऑडिटोरियम हाल का निर्माण जिसमें अनेक विषय पर चिंतन के साथ आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक आयोजन हो सकेंगे। मध्य में एक महामानव मंदिर का निर्माण होगा जिसका उद्देश्य मानव में छुपी श्रेष्ठता को उकेरकर महामानव बनाने की दिशा में वातावरण बनाना है।

अब तक श्री राठौर तीर्थ न्यास के एक लाख दान देने वाले 101 फाउंडर मेंबर बन चुके है। ट्रस्ट बन गया है। अब 1लाख 51 हजार रु दान देने वाले केवल 101 शिलान्यास कर्ता सदस्य बनाये जा रहे है। 17 शिलान्यासि सदस्य बन चुके है। 84 भाग्यशाली ही बनना शेष है। भूमि देखी जा रही है। शीघ्र ही शिलान्यासि सदस्य उसके 101 कुंडीय यज्ञ के जजमान बन शिलान्यास का हिस्सा बनेंगे। राठौर तीर्थ के लिए श्री सकल पंच राठौर समाज इंदौर के अध्यक्ष मनोज राठौर ने ₹ एक करोड़  एक लाख तथा अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर पुलिस प्रॉसीक्यूशन) रतन सिंह राठौर (इंदौर) ने अपनी ओर से ₹ एक लाख 51 हजार देने के अलावा अन्य लोगों ने भी आर्थिक सहयोग  की घोषणा की है । अब तक ₹ दो करोड़ से अधिक दान की घोषणा हो चुकी है । यह इस सदी की सबसे बड़ी सामाजिक घटना होगी। जो स्वप्रेरणा से अपना लक्ष्य प्राप्त करने जा रही है।

============================

प्रायवेट स्‍कूलों द्वारा नवीन मान्‍यता एवं नवीनीकरण के लिए आवेदन 7 फरवरी तक करें 

मंदसौर 2 फरवरी 23/ जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी अधिनियम 2009 के अंतर्गत राज्‍य सरकार द्वारा आर.टी.ई. अधिनियम के अनुसार उपलब्‍ध मान एवं मानको की पूर्ति करने वाले अशासकीय स्‍कूल की मान्‍यता जिला परियोजना समन्‍वय द्वारा 3 वर्ष हेतु जारी की जावेगी। जिले में संचालित कक्षा 8 तक के समस्‍त प्रायवेट स्‍कूलों (नवीन मान्‍यता/ नवीनीकरण आवेन) को सत्र 2023- 24 की मान्‍यता हेतु निर्देश एवं समय सारणी संचालन राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा जारी की गई है। प्रायवेट स्‍कूलों द्वारा नवीन मान्‍यता/  नवीनीकरण हेतु आरटीई एमपी मोबाईल एप्‍प के माध्‍यम से आनलाईन आवेनदन 31 जनवरी 2023 कर सकते है। जिन मान्‍यता प्राप्‍त प्रायवेट स्‍कूलों की मान्‍यता एवं अवधि समाप्‍त हो चुकी है अथवा 31 मार्च 2023 को समाप्‍त हो रही है उनके द्वारा सारणी अनुसार नवीनीकरण का आनलाईन आवेदन करना आवश्‍यक है। जिसके लिए www.rteportal.mp.gov.in पर नवीनीकरण आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है। 

=====================================

नेशनल लोक अदालत में विद्युत चोरी प्रकरणों में किया जाएगा निराकरण 

मंदसौर 2 फरवरी 23/ मध्‍यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मंदसौर के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य द्वारा बताया गया है कि जिला एवं सत्र न्‍यायालय मंदसौर द्वारा मंदसौर, मल्‍हारगढ, सीतामऊ संभाग के विभिन्‍न न्‍यायालयीन प्रकरणों एवं उपभोक्‍ताओं के विरूद्ध विशेष न्‍यायालय मंदसौर में चल रहे विद्युत चोरी के प्रकरणों का 11 फरवरी 2023 शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में निराकरण किया जावेगा । इसी प्रकार गरोठ संभाग के न्‍यायालयीन एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों का निराकरण तहसील न्‍यायालय गरोठ व भानपुरा में किया जावेगा । अत: ऐसे समस्‍त उपभोक्‍ता जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी के प्रकरण विशेष न्‍यायालय में लंबित है वे 11 फरवरी 2023 शनिवार को आयोजित लोक अदालत के माध्‍यम से कंपनी की ओर से जारी नियमानुसार छूट का लाभ लेकर प्रकरण का निराकरण करावें । कंपनी की और से विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126,135 के अंतर्गत न्‍यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये लंबित प्रकरणों में निम्‍नदाब श्रेणी के समस्‍त घरेलू समस्‍त कृषि 5 किलोवॉट भार तक के गैर घरेलू, 10 एच.पी. भार तक के औद्योगिक उपभोक्‍ताओं निम्‍न प्रकार छूट दी जाएगी।              

प्री-लिटिगेशन स्‍तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्‍व की राशि पर 30 प्रतिशत छूट प्रदान की जावेगी एवं लगने वाले ब्‍याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी । 

लिटिगेशन स्‍तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्‍व की राशि पर 20 प्रतिशत छूट प्रदान की जावेगी ,साथ  ही लगने वाले ब्‍याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी । 

         उपभोक्‍ताओं की सुविधा हेतु जिला न्‍यायालय परिसर मंदसौर एवं तहसील न्‍यायालय गरोठ में कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी समझौता वार्ता हेतु उपस्थित रहेंगे । अत: समस्‍त वे उपभोक्‍ता जिनके प्रकरण न्‍यायालय में लंबित है, उनसे विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य ने अपील की है कि वे 11 फरवरी 2023 को आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर कंपनी द्वारा नियमानुसार जारी छूट एवं राहत योजनाओं का लाभ उठाकर न्‍यायालयीन प्रक्रिया से छुटकारा पावें ।

=====================================

सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है बजट : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया

मंदसौर 2 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। यह वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला है। यह बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार मानते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग और देश के हर राज्य के कल्याण की व्यवस्था बजट में निहित है। यह गरीब कल्याण, किसानों के उत्थान, माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाने वाला बजट है। ये मध्यम वर्ग को सशक्त करने वाला बजट है। सात लाख रूपए तक की आय को टेक्स फ्री किया गया है। यह कमजोर वर्ग के कल्याण और नौजवानों का बजट है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बजट के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

=====================================

बिजली उपभोक्ताओं को इस वर्ष दी जायेगी 22 हजार करोड़ रूपये की सब्सिडी

मंदसौर 2 फरवरी 23/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि विगत वर्ष बिजली उपभोक्ताओं को 21 हजार 306 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई थी। इस वर्ष यह राशि 22 हजार करोड़ से अधिक होना अपेक्षित है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली के उपयोग पर 654 रूपये के स्थान पर मात्र 100 रूपये का बिल दिया जा रहा है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जा रही है। योजना में लगभग 88 लाख बिजली उपभोक्ता प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं।

32 लाख 76 हजार कृषि उपभोक्ता हो रहे लाभान्वित

प्रदेश में 5 हॉर्स पॉवर तक के कृषि उपभोक्ताओं को 51 हजार 896 रूपये वार्षिक बिल के स्थान पर मात्र 3 हजार 750 रूपये का बिल दिया जा रहा है। यह कुल राशि का मात्र 7 प्रतिशत है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में कम्पनियों को दी जा रही है। इसी तरह अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति के एक हेक्टेयर तक की भूमि वाले एवं 5 हॉर्स पॉवर भार के कृषि उपभोक्ताओें को नि:शुल्क बिजली दी जा रही है। इस योजना में लगभग 9 लाख 34 हजार उपभोक्ता प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं।

=====================================

जनजातीय सम्मान के लिए 28 फरवरी तक नामांकन एवं प्रविष्टियाँ आमंत्रित

मंदसौर 2 फरवरी 23/ जनजातीय कार्य विभाग के वन्या प्रकाशन द्वारा ‘विविध जनजातीय सम्मान 2021’ लिए नामांकन एवं प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। रानी दुर्गावती सम्मान, वीर शंकर शाह-रघुनाथ शाह सम्मान, ठक्कर बापा सम्मान, जननायक टंट्या भील सम्मान, बादल भोई सम्मान और जनगण श्याम सम्मान के लिए नामांकन व प्रविष्टियां भेजने की आखिरी तिथि 28 फरवरी है। प्रत्येक सम्मान के लिए 3 लाख रुपए सम्मान राशि एवं प्रशस्ति-पट्टिका दी जाएगी।

प्रबंध संचालक वन्या प्रकाशन श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने बताया कि इस तरह के सम्मान का उद्देश्य जनजातीय समाज के स्वाभिमान, नेतृत्व गुणों, त्याग और बलिदान की स्मृति को बनाए रखना है। साथ ही समाज के सम्मुख आदर्श प्रस्तुत करने तथा जनजातीय जीवन के पारंपरिक कला-कौशल और सृजनात्मक अवदान के प्रचारित-प्रसारित एवं गौरवान्वित करना है। सम्मानों से संबंधित अन्य जानकारी जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in  पर प्राप्त की जा सकती है। इन सम्मानों के लिए जनजातीय सृजनात्मक कला, शिल्प, साहित्य, संस्कृति एवं समाज सेवा के आदर्शों के अनुरूप कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, समाजशास्त्रियों, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, लेखकों, समीक्षकों, विषय विशेषज्ञों, विश्वविद्यालय, शोध संस्थान और जनजातीय केन्द्रों से इस सम्मान के लिए नामांकन या अनुशंसाएँ भेज सकते हैं।

रानी दुर्गावती सम्मान

यह राष्ट्रीय सम्मान समाज-सेवा, प्रशासन, उद्यमिता के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि एवं योगदान के लिए जनजातीय महिला को दिया जाएगा।

वीर शंकर शाह-रघुनाथ शाह सम्मान

यह सम्मान समाज-सेवा, प्रशासन एवं उद्यमिता के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि एवं योगदान के लिए जनजातीय पुरूष को प्रदान किया जाएगा।

ठक्कर बापा सम्मान

यह सम्मान गरीब, पीड़ित और हर तरह से पिछड़ी मध्यप्रदेश राज्य अंतर्गत जनजाति समुदाय की प्रेम, समदृष्टि और ममतापूर्ण सेवा एवं सुदीर्घ साधना के लिए संस्था/व्यक्ति को दिया जाएगा।

जननायक टंट्या भील सम्मान

यह सम्मान शिक्षा और खेल गतिविधियों में स्वयं के उल्लेखनीय तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनजातीय युवक-युवतियों को प्रदान किया जाएगा।

बादल भोई सम्मान

यह सम्मान सामाजिक क्षेत्र में अदम्य साहस व वीरता के लिए जनजातीय महिला/ पुरुष/बालक/बालिका को प्रदान किया जाएगा।

जनगण श्याम सम्मान

यह सम्मान परंपरागत एवं सृजनात्मक जनजातीय कला एवं शिल्प के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि एवं योगदान के लिए जनजातीय महिला या पुरुष को प्रदान किया जाएगा।

=====================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}