06 जनवरी से मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर चरणबद्ध आंदोलन-शरद शुक्ला
***********************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मध्यप्रदेश तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ जिला शाखा रतलाम के अध्यक्ष शरद शुक्ला से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 6 जनवरी 2023 चरणबद्ध आंदोलन को रतलाम जिले में सफल बनाने हेतु मोर्चा में शामिल 21 घटक संगठनों के जिला अध्यक्षों की बैठक गुलाब चक्कर रतलाम पर संपन्न हुई।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रतलाम जिले में 6 जनवरी को दोपहर 1:30 नवीन कलेक्टर भवन पर जंगी प्रदर्शन का मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में कर्मचारियों की जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु भी रणनीति तय की गई।बैठक अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष शरदशुक्ला ने की, संरक्षक दीपक सुराना ने प्रांत व्यापी आंदोलन की रूपरेखा विस्तृत रूप से प्रस्तुत की।
घटक संगठनों के जिलाध्यक्ष आर एन केरावत, सुशील शुक्ला, अरुण शर्मा, चंद्र शेखर लश्करी, दीपक छपरी, लक्ष्मी नारायण पाटीदार , हेमंत सोनी,मेहरबान सिंह, , मुनीर खान,हेमंत सोलंकी ,हेमंत राय , राजेंद्र पांडे,चरण सिंह चौधरी, राकेश बोरिया, मुनेंद्र दुबे, नरेंद्र टाक, गोपाल बोरिया, शैतान सिंह राठौड़, तेजपाल सिंह राणावत, दुष्यंत पुरोहित, पवन पटवा, प्रेम सिंह,राजेंद्र सिंह राठौड़, जीनत स्टीफन, आराधना निगुड़कर, रानी नेलसन, पुष्पा गुर्जर, रेखा वसुनिया कविता भामर, बी एस डामोर, जुल्फिकार अली, जितेंद्र सिंह, तेजू मालवीय, सुनील वर्मा ,संजय जैन, विनोद कुमार जैन, शैलेंद्र भिड़े, कमलेश गहलोत, मनोज जोशी, विजय सिंह सोलंकी , ,रूद्र वीर शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, एसआर बैरागी, बीपी राव, ओपी धमानिया, कैलाश यादव ,कप्तान सिंह गौड़, नरेंद्र सिंह तंवर, वीरेंद्र कुमार दामा, रमेश कटारिया, विजय सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।
बैठक के पश्चात संयुक्त मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों ने आन्दोलन रत संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संगठन के धरना स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन व्यक्त किया।