नगरे जैन मंदिर पर आदिनाथ भगवान की बाहरवी वर्ष गांठ पर ध्वजा महोत्सव

नगरे जैन मंदिर पर आदिनाथ भगवान की बाहरवी वर्ष गांठ पर ध्वजा महोत्सव
शामगढ़-शहर मे आज मंगलवार को श्वेतांबर जैन मंदिर पर धूमधाम के साथ आदिनाथ भगवान की 12वीं वर्षगांठ पर ध्वजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर जैन समाज के श्रावक श्रविकाओ द्वारा पूजन अर्चन किया गया इस दौरान सुप्रसिद्ध विधि कारक संजय छाजेड़ सुवासरा द्वारा ध्वज पूजन संपन्न कराया गया
यह जानकारी देते हुए जैन समाज के गौरव जैन ने बताया कि श्वेतांबर जैन मंदिर पर प्रभु का ध्वज महोत्सव धूमधाम के साथ हर साल बनाया जाता है जिसमें विधि कारक संजय छाजेड़ सुवासरा द्वारा विधि विधान संपन्न कराया इसके साथ ही जैन समाज के श्रावक और श्रमिकों द्वारा ध्वज महोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया एवं सह परिवार सकल जैन समाज ने पूजन का लाभ लिया इसके पश्चात लाभार्थी परिवार द्वारा स्वामी वात्सल्य रखा गया इसके मुख्य कायमी ध्वज लाभार्थी कुशल चंद योगेश कुमार गोखरू परिवार (खाईखेड़ा वालों )ने लाभ लिया



