गणपति बाबा कि महाआरती कर मिठाइयों का 56 भोग प्रसाद चढ़ाया

****************
गरोठ गणेश उत्सव समिति मारुति कॉलोनी द्वारा चल रहे गणेश उत्सव कार्यक्रम में रोजाना की तरह आज विद्वान पंडित द्वारा पंडाल में विराजित विघ्नहर्ताश्री गणेश जी की पूजा अर्चना कि गई इस धार्मिक कार्य में सैकड़ो की संख्या में माता बहने एवं नगर वासी भक्तगण उपस्थित हूवे तन मन से गणेश जी की पूजा आरती की गई उसके पश्चात विघ्नहर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति बाबा को मावे से निर्मित कई तरह की मिठाइयो का 56 भोग प्रसाद चढ़ाया गया ढोल डमाके के साथ रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति बाबा की आरती का कार्य क्रम संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में नगर वासी व माता बहनों एकत्रित होकर गणेश पूजन में भाग लिया पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण की गई कई वर्षों समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति गणपति विसर्जन के पूर्व दिनांक 28 सितंबर 2023 गुरुवार को समिति द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन भी रखा गया भंडारे में सपरिवार पधारकर भोजन प्रसादी ग्रहण करें।