
पटना :– सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा कम्बल वितरण किया गया ।
पटना:– बिहार
पालीगंज अनुमंडल मुख्याय सह नगर बाज़ार स्थित हाई स्कूल के खेल मैदान पर सकली लखमती ग्रामीण एवं सामाजिक सेवा संस्थान नवादा के तत्वाधान मे बढ़ती ठंड के मौसम में गरीब, वंचित , निशहाय , वृद्ध, विधवा महिलाओं एवं दिव्यांग समेत समाज के विभिन्न गरीब वंचित तबकों के 100 लोगों के बीच कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामबीनेश ने इस नेक और पुनीत कार्य के लिए सकली लखमति ग्रामीण एवं समाजिक सेवा संस्थान की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा संस्थान ने इस कड़कती ठंड के मौसम में समाज के गरीब एवं वंचित तबके के विभिन्न वर्ग के सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण कर बहुत बहुत नेक और सराहनीय कार्य किया है आपलोगो की जितनी भी तारीफ की वो कम होगी आप लोग इसी तरह से कार्य करते रहे मेरी ओर हर संभव सहायता प्रदान होगी ,। इस मौके पर राम बीनेश पासवान ने सेवा संस्थान को 11 हजार रूपए की अनुदान देने घोषणा किया साथ ही भविष्य इसी तरह की आगे भी यथा संभव सहायता प्रदान करने की आश्वाशन दिया ।
जिसकी अध्यक्षता श्री हरिसूदन कुमार एवं मंच का संचालन दुर्गेश नारायण यादव के द्वारा किया गया ।
वहीं इस दौरान पालीगंज नगर पंचायत के नवनिर्वाचित हुए मुख्य पार्षद वीरेंद्र बैठा एवं नगर पंचायत चुनाव के दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी सह जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता रामबिनेष पासवान उर्फ बड़ा बाबु , समेत कई वार्ड पार्षदों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा निः सहाय ,विकलांग, वृद्ध , विधवा महिला एव समाज के गरीब एवं विभिन्न वंचित तबके के चिन्हित किए गए कई गांवों के 101 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। । इस मौके पर सकली लखमती ग्रामीण एवं समाजिक सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य कुमार उत्तम ,विनोद कुमार, उदय कुमार ,गोपाल सिंह, राम इंद्र गुप्ता ,रुधा देवी ,नीलम देवी सहित सभी सदस्य के साथ कई समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।