राज्य युवा नीति’ निर्माण हेतु सुझाव के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

***********””””””””””””“************
सुवासरा। शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ‘राज्य युवा नीति’ निर्माण हेतु सुझाव प्रदान करने के लिए, प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी की अध्यक्षता में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित किए गए, जिसमें प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी, प्रो. दिनेश कुमार पाटीदार, प्रो. सुरेश देवड़ा एवं क्रीड़ा अधिकारी भगवान सिंह बघेल ने युवा-नीति पर अपने-अपने विचार व्यक्त कर सुझाव प्रदान किए, वहीं कई विद्यार्थियों ने भी युवा -नीति पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लियाा। कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुभाष-चंद्र वर्मा ने किया।