लोकसभा की दौड़ में कई दिग्गज सिसोदिया ,या माछोपुरिया मार सकते हैं दांव

मंदसौर -यूं तो चुनाव में हर कोई भाग्य आजमाना चाहते हैं परन्तु जब राष्ट्रीय पार्टी से टिकट मिल जाए तो वारे न्यारे हो जाते हैं और ऐसा ही अभी जावरा मंदसौर लोकसभा सीट पर देखने को मिल रहा है जिसमें मंदसौर से कई दिग्गज लाईन में लगे हुए हैं परन्तु चौपाल और भोपाल से लेकर दिल्ली तक जो नाम चर्चा में है उनमें देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया,मानसिंह माछोपुरिया व वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता चर्चा में है वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से भाजपा सरप्राइज देती नजर आ रही है एसे में संघ की भट्टी से भी कोई तपकर हिरा निकल सकता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी!
परंतु चर्चा में चल रहे नामो के अनुसार अगर प्लस माईनस देखते हुए सुधीर गुप्ता को बिठाया जाता है तो सबसे पहले नाम देवीलाल धाकड़ का है जिसने विधान सभा चुनाव न लड़के भी एक संदेश देने की कोशिश की थी तो वहीं दूसरी तरफ यशपाल सिंह सिसोदिया जो भाजपा में अपनी स्पष्ट वादिता और बैबाक छवि से जाने जाते हैं बिते तीन कार्यकाल में विधानसभा में अपनी अमिट छाप छोड़ चूके है वहीं मंदसौर विधानसभा में विकास पुरुष की ख्याति प्राप्त है और पार्टी के नेताओं का भीतरघात भी जग जाहिर हो चुका है शायद सहानुभूति के चलते और भीतर घात के कारण शायद पार्टी यशपाल जी को मौका दे सकती है।दूसरी तरफ संघ के नजदीक माने जाने वाले मानसिंह माछोपुरिया भी कहीं न कहीं अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।जो संघ की दृष्टि में फिट बैठते हैं अब देखना यह है कि लोकसभा में पार्टी अपने पूराने चेहरो पर दांव खेलती हैं या फिर कोई नया नाम देकर सबको आश्चर्यचकित करती है यह तो समय ही बताएगा।पर हां अभी तो सभी कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं को सांसद मान कर चल रहे हैं।