विकासनीमचमनासा

मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता लोक को सजाने-संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे – दिलीपसिंह परिहार

भादवामाता पंचायत में 72 लाख 73 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण सम्पन्न

नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता लोक को सजाने और संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। भादवामाता के आशीर्वाद से ही क्षेत्र में हम विकास कार्यों की निरंतर श्रृंखला बना रहे हैं। हमने विकास कार्यों को लेकर कभी भेदभाव नहीं किया। हमने जो कहा वो करके दिखाया है।
उक्त आशय के उद्गार नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम पंचायत भादवामाता में आयोजित 72 लाख 73 हजार रूपए के विकास कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है। उस गरीब मां के बेटे को कांग्रेसी लोग पानी पी पी कर गाली दे रहे हैं। हताशा और निराशा में जीतू पटवारी ने लाडली बहनों को मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाला बताया है। इसका जवाब आने वाले चुनावों में जनता उन्हें देगी। आतंकवाद को समाप्त करने का काम भाजपा ने किया। आज सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है।
श्री परिहार ने कहा कि चम्बल का पानी हर खेत की प्यास बुझाने वाला है। योजना मंजूर हो गई है। हर गांव में चम्बल का पानी आएगा। सरकार मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अव्वल बनाने के लिए पशुपालकों के लिए योजनाएं लाई है, जिसमें गाय, भैंस एवं बकरी पालन के लिए सरकार 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी पशुपालकों को दे रही है। औद्योगिक क्षेत्र का निरंतर विकास किया जा रहा है। किसानों के लिए सर्वसुविधायुक्त मण्डी बनाई गई है। श्री परिहार ने सभी 68 पंचायतों में 15-15 लाख रूपए विकास कार्यों के लिए देने की घोशणा भी की।
इस अवसर पर जनपद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी धनगर, मंडल अध्यक्ष पूजा शर्मा, मंडल महामंत्री महेश गुर्जर, जनपद सदस्य रतन मालावत, राजू भाई गरासिया, सरपँच श्रीमति मिठूबाई सुरावत, उपसरपंच जगदीश चौहान एवं बड़ी संख्या में माँ भादवा माता भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}