
अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज। चौमहला(झालावाड़): चौमहला यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज 26 दिसंबर से होगा आगाज, बड़े दिन की छुट्टियों में आज से होगी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत। टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट के साथ लोगो, युवाओं को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करना उद्देश्य, सुबह 10,30 पर होगा टूर्नामेंट का शुभारंभ, वही हर मैच का होगा फेसबुक लाइव। शुभारंभ मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह व पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी रहेंगे। वही आयोजक कमेटी द्वारा समस्त क्रिकेट प्रेमियों, आम जनता से टूर्नामेंट में आकर टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने की अपील, टूर्नामेंट में प्रथम पुरुष्कार सरपंच प्रेमलता अशोक भंडारी , द्वितीय पुरुषकार संजय मीना महेंद्र सिंह एव हर मैच मेन ऑफ द मैच चारभुजा मोटर्स की और से हेलमेट होगा।