
===========================
सिंगोली।पुलिस टीम सिंगोली द्वारा थाना प्रभारी के सी चौहान के नेतृत्व में चोरी/नकबजनी के बदमाशो पर शिकंजा कसते हुऐे एक आरोपी को गिरप्तार कर उसके कब्जे से 2 लाख 20 हजार रूपये नगदी जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 24.01.2022 को फरियादी कमलेश मीणा ने थाना सिंगोली उपस्थित होकर रिपेार्ट किया कि शराब कंपनी के आॅफिस से अज्ञात आरोपीगण 20 लाख रूपये नगदी मय अलमारी के चुराकर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 15/22 धारा 457,382 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना पूर्व मे 5 आरोपीगणो को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय जावद पेश किया गया। प्रकरण के शेष फरार आरोपी राजू उर्फ राजूलाल पिता वंशीलाल कंजर को मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 25.12.2022 को नया बस स्टैण्ड सिंगोली से गिरप्तार किया गया उसके कब्जे से 2 लाख 20 हजार रूपये नगदी जप्त कर माननीय न्यायालय जावद पेश किया गया है। उक्त फरार आरोपी राजू उर्फ राजूलाल कंजर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच द्वारा 5 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई थी।
उक्त कार्य मे निरी के सी चौहान, प्रआर मनोज ओझा, प्रआर रामपंगत सिंह, आर चेतन्य सिंह तोमर टीम की सराहनीय भूमिका रही।