मल्हारगढ़मंदसौर जिला
जनसेवा अभीयान के तहत जनप्रतीनिधियो ने प्रमाण-पत्र वितरण किए

=============
टकरावद:- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत निराकरण किए गए हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का प्रमाण पत्र शनिवार को ग्राम पंचायत बूढ़ा मे वितरण किए गए जिसमें श्रीमती विष्णु कुंवर राजेश पाटीदार सरपंच,संजय रत्नावद जिला पंचायत सद्स्य प्रतीनिधि, सत्यनारायण पाटीदार जनपद सदस्य प्रतिनिधि ,रमेश सेन सांसद प्रतिनिधि ,माणकलाल टेलर पंच, दिनेश पाटीदार ,विनोद पाटीदार, दीपक पाटीदार पंच, विष्णु पाटीदार सचिव ,राकेश गुप्ता सहायक सचिव ग्रामवासी व हितग्राही आदि उपस्थित थे