सोजतिया परिवार द्वारा स्व. धाई मां कि पुण्य स्मृति में भानपुरा नगर के सभी समाजों व क्षेत्र के प्रसिद्ध धर्म स्थलों को बर्तन वितरित

.==========================
सभी समाज जनों ने दी सोजतिया परिवार की ‘धाई जी’ के पुण्य प्रतापों को सलामी
भानपुरा। भानपुरा नगर कि प्रसिध्ध सामाजिक संस्था डा आर एम सोजतिया संस्थान द्वारा संस्थान कि सरक्षकं स्वर्गीय श्रीमती धेर्य प्रभादेवी सोजतिया कि पावन स्मृति में भानपुरा नगर के सभी 51 समाजों व क्षेत्र के 10 प्रसिध्ध धार्मिक स्थलों के लिए सर्व समाज के लिए भोजन बनाने के बर्तन वितरित किए पुरे समाज का भोजन बन जाए ऐसे बर्तन का सेट सोजतिया संस्थान द्वारा वितरित किया गया ,27 जनवरी को कचहरी चोक में एक सादे समारोह में सभी समाजों के सदस्यों कि उपस्तिथी मे समाज के पदाधिकारियों को यह सेट दिए गये साथ ही बर्तन कि सुची व स्म्रति पत्र दिया गया,बर्तन वितरण के पुर्व सोजतिया परिवार के सदस्यों व सभी उपस्थित जनों ने स्वर्गीय धेर्य प्रभा देवी सोजतिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावांजली अर्पित कि,सोजतिया परिवार के डा हेमतं सोजतिया,म प्र शासन के पुर्व उधोग मंत्री सुभाष सोजतिया,श्रीमती उर्मिला सोजतिया,संस्थान के अध्यक्ष आनदं सोजतिया,मनन सोजतिया सहित अन्य परिवार जनों ने सभी का अभिवादन किया,व आभार माना, भानपुरा के इतिहास में यह पहला अवसर हे जब किसी संस्थान ने सभी समाजों को इस तरह दान दिया नगर में कई समाजों के लिए यह बर्तन बेहद उपयोगी रहेंगे। समाजजन इन्हें पाकर अभिभुत थे ओर सोजतिया परिवार का आभार जता रहे थे,नगर के सभी समाजों के साथ ही क्षेत्र के प्रसिध्ध धार्मिक मंदिरों स्थलों दुधाखेड़ी माताजी मंदिर समिती,उमरिया माताजी मंदिर समिती केलाशपुर,हनुमान घड़ी भानपुरा,रतनपुरा बालाजी मंदिर, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र केंथुली,कालेश्वर मंदिर लोठखेडी,श्रीराम मंदिर कवलां,कालेश्वर मंदिर कुक्डेश्वरा प्रमुख हे ,इन मंदिरों में क्षेत्र के हजारों श्रध्धालु आते हे उनके लिए सुविधा होगी,सोजतिया संस्थान द्वारा जो बर्तन सेट दिए उसमे 4 भगोने बड़े ढक्कन सहित,एक गेस भट्टी,3 कढ़ाई बड़ी,1 तई,2 परात बड़ी,20 स्टील धामा,11 बाल्टी,4 चम्मच बड़े,8 चम्मच छोटे ,2 खुरपा,व 1नग झारा सेव का दिया गया,सोजतिया सस्थानं ने इन बर्तनों को समाज के अपने स्थलों पर पहुंचाने कि भी व्यवस्था कि,।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष विनोद भानपिया,जनपद अध्यक्ष विजय पाटीदार,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेन्द्र गुर्जर,वरिष्ठ नेता रामनारायण चोहान,वरिष्ठ अभिभाषक महेश भटनागर,शुजा फरीद चोधरी,काग्रेसं जिला महामंत्री केलाश चोधरी,दर्शन वधवा,सनातन धर्म मण्डल अध्यक्ष लालचन्द रुद्रवाल,शिवाजी बम्बोरिया,ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह हाड़ा,पार्षद सुभाष बागड़ी,रोडुलाल चारण, जनपद प्रतिनिधी क्रष्ण कुमार द्विवेदी,दिनेश गुप्ता,विजय चोरडिय़ा ,सुरेन्द्र मेडतवाल,प्रेस क्लब अध्यक्ष हरि क्रष्ण मरमट सहित सभी समाजों के अध्यक्ष व अनेक गणमान्य नागरिक पार्षद गण,सरपचं गण उपस्थित थे।संचालन राधेश्याम टेलर व डा पी के भट्ट ने किया आभार संस्थान के अध्यक्ष आनदं सोजतिया ने माना।