अपने मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने पर महिलाएं कानून की सहायता ले सकती है- डॉ. रहमान

**************************
दशपुर इनरव्हील क्लब महिलाओं के अधिकारों के संबंध में कार्यशाला आयोजित की
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर द्वारा क्लब मेंबर्स के लिए आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय मंदसौर की रिर्सोस पर्सन डॉ. सदफ रहमान द्वारा महिलाओं को जागरूक करते हुए घरेलू हिंसा को लेकर महिलाओं को उनके अधिकारों और प्रभावित महिलाओं और उनके परिवार के बारे में कानूनी समझाइश दी गई में।
इस अवसर पर डॉ. रहमान ने कहा कि महिलाओं को अपने संवैधानिक अधिकारों की जानकारी होना चाहिए। अगर किसी महिला के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है तो वह ऐसी स्थिति में कानून की सहायता ले सकती है।
क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने जागरूकता अभियान के लिए धन्यवाद देते हुए क्लब सदस्यों को पंपलेट द्वारा भी समझाइश दी गई ताकि अगर किसी को जरूरत हो तो वह संपर्क कर सकें।
साथ ही इस अवसर पर उपस्थित क्लब सदस्यों को कपड़े की थैली उपहार स्वरूप देकर ‘‘बेन ऑफ प्लास्टिक‘‘ के संदेश से भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रमिला जैन, नेहा पोरवाल, प्रज्ञा दोषी, शोभिता पोरवाल, रीना पोरवाल, अमृता कौर जेठरा, खुशबू छाबड़ा, दीप्ति जैन, नेहा डोसी, राखी परमार, शिखा गोयल, अनीता तलेरा, चेतना भंडारी, शिल्पा जैन, राधिका, अंशु चौरड़िया आदि सदस्य उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मेघा पोरवाल ने माना।